ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण किया, आमजन की सुनी समस्याएं
सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर गुरुवार को भी सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। श्री नागर ने विनोद खुर्द, कुंदनपुर, रेलगांव, सिमलिया, कुराड़, खजूरना गावों में चल रहे ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। यहां जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। लोगों अभाव अभियोग का तुरंत निस्तारण कराया।
इस दौरान संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। इन कार्यों की मॉनिटरिंग करने का जिम्मा ग्रामवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं का है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कार्य की गुणवत्ता कमजोर पाई गई तो कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा समस्या भवनों की छतें टपकने की है। इन छतों में स्लोप नहीं होने के कारण छतें टपकने लगती हैं। इन छतों तक पहुंचने के लिए फोल्डिंग सीढ़ियां हों। जहां जाकर समय-समय पर चेक किया जा सके। इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, कृष्णा शर्मा, उप प्रधान ओम नागर अडूसा मौजूद रहे।
श्रीनागर शुक्रवार को झालरी, हिंगोनिया, हिंगी, किशनपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सेवा शिविरों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले वे कोटा में गोपाल क्रेडिट कार्ड वितरण समारोह में शामिल होंगे। वहीं लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला के साथ सियाम ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक में भाग लेंगे।
सांगोद देहात का 117 यूनिट रक्तदान
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा देहात मंडल सांगोद की ओर से लक्ष्मीपुरा हनुमान जी मंदिर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री, हीरालाल जी नागर रहे। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, उप प्रधान ओम जी अडूसा, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के जिला सह संयोजक कृष्ण कुमार गर्ग, सांगोद नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी रहे।
फावड़ा उठाया, नालियों से निकाला कचरा
ऊर्जा मंत्री श्री नागर सांगोद नगर में सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया। श्री नागर ने नालियों को जाम देखा तो स्वयं फावड़े से कीचड़ निकालने में जुट गए। थोड़ी देर में नालियों से कचरा साफ हुआ तो पानी बह निकला। इस दौरान श्रीनागर ने साथ में मौजूद नगर पालिका अधिकारियों को नियमित सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी पानी रुका या भरा हुआ नहीं रहना चाहिए।

