श्री अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर शास्त्री मार्केट में सिद्धचक्र महामंडल विधान संपन्न
कोटा। श्री अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर शास्त्री मार्केट में शनिवार को श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का भव्य आयोजन आचार्य प्रज्ञासागर जी महाराज के मंगल सान्निध्य में संपन्न हुआ।
मंदिर अध्यक्ष चेतन जैन सर्राफ ने बताया कि शनिवार को विधान के समापन अवसर पर 1024 अर्घ्य समर्पित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे जिनाभिषेक एवं शांतिधारा से हुआ, जिसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे महामंडल विधान प्रारंभ हुआ। इस अवर पर अपने प्रेरणादायी प्रवचन में आचार्य प्रज्ञासागर जी महाराज ने कहा कि शास्त्री मार्केट का यह दिगंबर जैन मंदिर अत्यंत प्राचीन है, जहां से अनेक श्रद्धालु देश-विदेश में जाकर बसे हैं। भगवान पार्श्वनाथ के आशीर्वाद से ही वे जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर हुए हैं।
गुरुदेव ने कहा कि हम कितने भी व्यस्त क्यों न हों, भगवान के दर्शन के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए। यदि संतान विदेश में भी हो तो माता-पिता को उसे ऑनलाइन दर्शन से जोड़ना चाहिए, ताकि उसे यह अनुभव बना रहे कि जीवन में उन्नति का आधार ईश्वर की कृपा ही है।
उन्होंने जैन धर्म में सिद्धचक्र विधान के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विधान आत्मशुद्धि, साधना और श्रद्धा का प्रतीक है, जो जीवन को सात्त्विक दिशा प्रदान करता है।
कार्यक्रम में सकल दिगंबर जैन समाज के संरक्षक विमल जैन (नांता), अध्यक्ष प्रकाश बज, यतिश जैन खेड़ावाला, गुरु आस्था परिवार के अध्यक्ष लोकेश जैन, कोषाध्यक्ष अजय जैन, राजेश जैन सर्राफ, कपिल आगाम, ज्ञानचंद जैन, लोकेश जैन दमदमा, शिवकुमार जैन, संजय खटकिड़ा, जगदीश जिंदल सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मंगल विहार आज
आचार्य प्रज्ञासागर जी महाराज 2 नवम्बर को श्री अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर, शास्त्री मार्केट से विहार करते हुए कुन्हाडी स्थित रिद्धि-सिद्धि नगर स्थित श्री चन्द्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश करेंगे। गुरूदेव के साथ सैकड़ो श्रावक उनके साथ रहेगे एवं गुरूदेव की अगुवानी के लिए मुख्य मार्गो पर पादप्रक्षालन से स्वागत करेंगे।

