नई दिल्ली। नई एमपीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता किआ अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस को मिड-लाइफ अपडेट देने की तैयारी कर रही है। बता दें कि किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift) को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नई कैरेंस साल 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। आइए जानते हैं नई कैरेंस के संभावित फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी होगी डिजाइन
नई किआ कैरेंस में एक नया लुक दिया गया है। इसमें एक नया डिजाइन किया गया एलईडी हेडलैंप क्लस्टर है जो एक स्लीक एलईडी लाइट बार के जरिए जुड़ा हुआ है। वहीं, फ्रंट फेशिया में नए इन्सर्ट के साथ अपडेटेड ग्रिल भी होगी। जबकि इसके प्रोफाइल को बेहतर बनाने के लिए इसमें डुअल-टोन एलॉय व्हील्स का एक नया सेट जोड़ा जाएगा।
एमपीवी का पावरट्रेन
नई कैरेंस में पावरट्रेन के तौर पर दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। एमपीवी में 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर का डीजल इंजन और 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
सेफ्टी से लैस होगी एमपीवी
दूसरी ओर सेफ्टी के लिए एमपीवी में 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और लेवल-2 ADAS सूट भी दी जा सकती है। इसके अलावा, ग्राहकों को कार के केबिन में कई फीचर्स अपग्रेड भी देखने को मिलेंगे। बता दें कि कंपनी ने अब तक नई किआ कैरेंस के लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशियल खुलासा नहीं किया है।

