नई दिल्ली। Kia first van pv5 revealed: किआ (Kia) अपनी पहली वैन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल में ही कंपनी ने अपनी मोस्ट-अवेटेड वैन PV5 को पेश किया है। बता दें कि PV5 किआ की पहली वैन है। एक खबर के अनुसार, PV5 को पैसेंजर, कार्गो, क्रू कैब और व्हीलचेयर-एक्सेसिबल जैसे अलग-अलग बॉडी स्टाइल में पेश किया जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं वैन के डिजाइन, फीचर्स और रेंज के बारे में विस्तार से।
डिजाइन: डिजाइन की बात करें तो वैन में आगे की तरफ हाई-माउंटेड एंगुलर LED स्ट्रिप्स हैं जो इंडिकेटर के रूप में भी काम करती हैं। जबकि PV5 का चार्जिंग पोर्ट फेशिया के बीच में है जिसके ऊपर एक फ्रंट-फेसिंग कैमरा और नीचे एक बड़ा रडार सेंसर है। वहीं, पीवी5 के निचले हिस्से के चारों ओर प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग देखी जा सकती है। दूसरी ओर पीछे की तरफ वैन में सिंगल लिफ्ट-अप बूट लिड है।
फीचर्स: दूसरी ओर कार के केबिन में 12.9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7-इंच की स्क्रीन दी गई है। पहला डिस्प्ले ओवर-द-एयर अपडेट को सपोर्ट करता है और Google के एंड्रॉइड ऑटोमोटिव ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यानी इसमें एक इन-बिल्ट ऐप स्टोर भी होगा।
रेंज: अगर पावरट्रेन की बात करें तो किआ PV5 में 3 बैटरी पैक का ऑप्शन होगा। इनमें 43.3kWh, 51.5kWh और 71.2kWh की बैटरी शामिल है। सभी को एक सिंगल फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जाएगा और 163hp का आउटपुट देगा। बता दें कि वैन का टॉप-स्पेक 71.2kWh बैटरी पैक 400 किमी तक की रेंज देने का दावा करता है।

