नई दिल्ली। kia-ev6-facelift-unveiled: किआ ने हाल ही में दक्षिण कोरिया में फ्रेश EV6 को अनवील किया है, जिसमें कई अपडेट्स किए गए हैं। अब कंपनी ने इसकी डिजाइन और पावर दोनों में बदलाव किया है।
2025 मॉडल शानदार डिजाइन, इंटरनल अपडेट्स और एक न्यू इसमें नए हैं। फ्रंट फेसिया को पूरी तरह से नया कर दिया गया है। इसमें बम्पर और निचले ग्रिल को अपडेट किया गया है, जो क्रॉसओवर को ज्यादा एडवांस और अट्रैक्टिव लुक देता है। पावरफुल बैटरी पैक के साथ आएगी। फेसलिफ्टेड EV6 में सबसे बड़ा बदलाव इसका फ्रंट पार्ट है।
रेगुलर हेडलाइट को LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ बदला गया है। इसमें नए हैंडलैम्प लगाए गए हैं। फ्रंट फेसिया को पूरी तरह से नया कर दिया गया है। इसमें बम्पर और निचले ग्रिल को अपडेट किया गया है, जो क्रॉसओवर को ज्यादा एडवांस और अट्रैक्टिव लुक देता है।
19-इंच और 20-इंच साइज में उपलब्ध स्टाइलिश नए ब्लैक और सिल्वर के व्हील्स की शुरूआत को छोड़कर बाकी एक्सटीरियर हिस्सा काफी हद तक वैसा ही है। पीछे की ओर खास सिंगल एलईडी लाइट बार जैसा फीचर दिया गया है। ईवी6 के सिग्नेचर डिजाइन एलीमेंट को बनाए रखती है।
इंटीरियर: 2025 EV6 में कई महत्वपूर्ण अपडेट हैं। इंटीरियर के सेंटर में एक नई डिजाइन की गई सर्कुलर पैनोरमिक स्क्रीन है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दोनों को एंटीग्रेट करती है।
दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील : किआ ने दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को नया रूप दिया है। इसमें एक फिंगरप्रिंट रीडर जोड़ा गया है, जो रजिस्टर्ड ड्राइवरों को चाबी का यूज किए बिना व्हीकल स्टार्ट करने में मदद करता है। इसके अलावा अपडेटेड मॉडल अब कनेक्टिविटी डिमांड को पूरा करते हुए वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट करते हैं।
84kWh बैटरी से लैस: फेसलिफ़्टेड किआ EV6 हुंडई मोटर ग्रुप की नई 84kWh बैटरी से लैस है। यह अपग्रेड कोरिया में रियर-व्हील ड्राइव मॉडल की रेंज को 475 किलोमीटर से बढ़ाकर 494 किलोमीटर तक बढ़ा देता है। नई बैटरी 350 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे केवल 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।
225bhp की पावर : मानक रियर-व्हील ड्राइव मॉडल 225bhp की पावर और 350nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। डुअल मोटर वैरिएंट 320bhp की पावर और 605nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं। किआ ने पैसेंजर के आराम को बढ़ाने, मोटर के नॉइज को कम करने और सेफ्टी में सुधार के लिए बॉडी वर्क को मजबूत करने के लिए EV6 के फ़्रीक्वेंसी डैम्पर्स को भी ठीक किया है।

