नई दिल्ली। भारत में एडवेंचर बाइक के शौकीनों के लिए कावासाकी (Kawasaki) ने बड़ा धमाका कर दिया है। कंपनी ने अपनी नई 2026 कावासाकी वर्से 1100 (2026 Kawasaki Versys 1100) को लॉन्च कर दिया है।
इसकी कीमत 13,89,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत (12.25 लाख -एक्स-शोरूम) से भी ज्यादा है। यह बाइक अब पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन, बेहतर ट्यूनिंग और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स के साथ आई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
कावासाकी ने फरवरी 2025 में वर्से 1000 को रिप्लेस करते हुए वर्से1100 को भारत में पेश किया था। अब 2026 मॉडल के साथ कंपनी ने इस बाइक के इंजन को और रिफाइन किया है, जिससे राइड क्वॉलिटी और स्मूथनेस दोनों में सुधार हुआ है।
इंजन और परफॉर्मेंस
नई Versys 1100 में एक दमदार इंजन दिया गया है। इसमें 1,099cc इनलाइन 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स और रिटर्न-शिफ्ट ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके पावर आउटपुट की बात करें तो ये इंजन 133hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह आंकड़े पुरानी वर्से (Versys) 1000 से कहीं ज्यादा हैं, जिससे यह बाइक अब हाईवे पर और भी धमाकेदार प्रदर्शन करती है।
कावासाकी ने इंजन ट्यूनिंग को इस तरह डिजाइन किया है कि बाइक लो से हाई RPM तक बिना किसी झटके के स्मूद एक्सेलेरेशन देती है। थ्रॉटल खोलते ही इसका थ्रोटल ग्रोवल (इंटेक साउंड) सुनने लायक होता है, जो हर एडवेंचर राइडर को रोमांचित कर देता है।
लॉन्ग राइड्स के लिए बनी मशीन
नई वर्से 1100 को खास तौर पर लॉन्ग टूरिंग और क्रूजिंग के लिए तैयार किया गया है। कावासाकी ने इसके ECU (इंजन कंट्रोल यूनिट) को ऑप्टिमाइज किया है, ताकि फ्यूल एफिशिएंसी भी बेहतर हो सके। इसके अलावा इसमें एक बड़ा 21-लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे आपको बार-बार पेट्रोल पंप नहीं खोजना पड़ेगा। यानी यह बाइक पावर + माइलेज दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।
फीचर्स और सेफ्टी टेक्नोलॉजी
कावासाकी ने Versys 1100 को एडवांस सेफ्टी सिस्टम्स से लैस किया है, जिनमें फिसलन भरी सड़कों पर बेहतर ग्रिप देने के लिए KTRC (Kawasaki Traction Control), कॉर्नर लेते वक्त स्टेबिलिटी बनाए रखने के लिए KCMF (Kawasaki Cornering Management Function) और ब्रेकिंग को स्मूद और सुरक्षित बनाए रखने के लिए KIBS (Kawasaki Intelligent Anti-lock Brake System) जैसे फीचर दिए गए हैं। इन सब फीचर्स की मदद से वर्से 1100 को पावरफुल और इंटेलिजेंट भी कहा जा सकता है।
कंफर्ट और डिजाइन
भले ही इसका डिजाइन पिछले मॉडल जैसा है, लेकिन फिट और फिनिश में सुधार किया गया है। इसमें ऊंचा हैंडलबार और चौड़ा सीटिंग पोजिशन, बेहतर एयरोडायनेमिक फेयरिंग और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दी गई है, जो लंबी राइड को आरामदायक बनाती है।

