नई दिल्ली। कावासाकी ने भारत में अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2026 निंजा 300 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 3.17 लाख रखी गई है। हालांकि, अगर आप बड़े बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं, तो बता दें कि यह अपडेट सिर्फ नए कलर ऑप्शंस तक ही सीमित है। डिजाइन, फीचर्स और मैकेनिकल सेटअप पहले जैसा ही रखा गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
2026 कावासाकी निंजा 300 देखने में बिल्कुल पहले जैसी ही लगती है। इसमें वही फुल-फेयरिंग डिजाइन, ट्विन हेडलैम्प सेटअप, शार्प टेल सेक्शन और स्पोर्टी राइडिंग पोस्चर मिलता है, जो सालों से निंजा 300 की पहचान रहा है। यही वजह है कि यह बाइक आज भी स्पोर्ट्स बाइक लवर्स को आकर्षित करती है।
नए कलर
इस बार कावासाकी ने निंजा 300 को दो नए पेंट स्कीम्स में पेश किया है। इसमें लाइम ग्रीन (Lime Green) और कैंडी लाइम ग्रीन/इबोनी (Candy Lime Green / Ebony) जैसे ऑप्शन मिलते हैं। दोनों ही कलर कंपनी की सिग्नेचर ग्रीन थीम को फॉलो करते हैं, लेकिन इनमें नए ग्राफिक्स दिए गए हैं, जिससे 2026 मॉडल को 2025 वर्जन से अलग पहचान मिलती है। अगर आप स्टाइल में थोड़ा बदलाव चाहते हैं, तो यह अपडेट आपके लिए मायने रख सकता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
मैकेनिकल तौर पर निंजा 300 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही भरोसेमंद 296cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 38.4 bhp की पावर और 26.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो स्मूद और रिफाइंड राइडिंग एक्सपीरियंस देता है।
हार्डवेयर और सेफ्टी
हार्डवेयर सेटअप भी पहले जैसा ही है। बाइक में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड मिलता है।

