कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं: आरएएस मनीषा तिवारी

0
69

कोटा। Motivational Seminar: एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार और राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी मनीषा तिवारी ने कहा कि कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं है। बस लक्ष्य बनाकर चलते रहें, रुके नहीं, सफलता जरूर मिलेगी।

वे मंगलवार को मोशन एजुकेशन के दक्ष कैम्पस में नीट की कोचिंग कर रहे स्टूडेंट्स से रु-ब-रु हुईं और उनके सवालों के जवाब दिए। सफलता पाने व विपरीत हालत में भी हौसला बनाए रखने के गुर दिए। उन्होंने कहा कि जिंदगी में कभी मन का न हो तो खुद से बात करो और पता लगाओ कि कमी कहाँ रह गई। वैसे जो भी होता है, अच्छा होता है।

कभी मन का न हो तो भी यह सोचें कि हो सकता है आपके लिए कुछ और बेहतर इंतजार कर रहा हो। दरअसल जीवन में परीक्षा कभी समाप्त नहीं होती। एक रास्ता बंद होता है तो दूसरा खुलता है।

उन्होंने कहा क़ि आप कोटा में जिस मकसद को लेकर आए हैं, उस पर फोकस रहें। सबके पास रोजाना 24 घंटे ही होते हैं, इसके बावजूद कुछ स्टूडेंट आगे बढ़ जाते है तो पीछे छूट जाते हैं। इसलिए समय प्रबंधन जरूरी है। पढ़ने के अलावा खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखना भी जरूरी है।

इसके लिए दिनचर्या में समय रखना जरूरी है। भाषा को अपने ज्ञान हासिल करने में बाधा न बनाएं। कुछ तकनीकी शब्द आपको इंग्लिश में ही समझने होंगे। इसलिए मातृभाषा के अलावा यह भाषा भी आनी चाहिए।