कहीं आपका फोन आपकी बातें तो नहीं सुन रहा, ऐसे करें चेक और तुरंत करें बंद

0
78

नई दिल्ली। Smartphone listening: कहीं आपका स्मार्टफोन आपकी सारी निजी बातें तो नहीं सुन रहा? आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप कोई प्रोडक्ट खरीदने की चर्चा करते हैं, तो अचानक से उस प्रोडक्ट से संबंधित विज्ञापन आपके फोन पर दिखाई देने शुरू हो जाते हैं।

चाहे आप किसी सोशल मीडिया ऐप पर स्क्रॉल कर रहे हों या किसी अन्य एप्लिकेशन का उपयोग कर रहे हों, उसी प्रोडक्ट के प्रमोशन दिखाई देने लगते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? क्या हमारे स्मार्टफोन वास्तव में हमारी निजी बातचीत सुनते हैं? सच तो यह है कि हां, हमारे स्मार्टफोन हमारी बातें सुनते हैं, और वे जो सुनते हैं उसी के हिसाब से संबंधित विज्ञापन दिखाने लगते हैं।

ऐसा खासतौर से एंड्रॉयड डिवाइस पर देखने को मिलता है, जो दुनियाभर में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले स्मार्टफोन हैं, और इसका मुख्य कारण गूगल का एक खास फीचर है, जो आपके फोन को आपकी बातचीत सुनने में सक्षम बनाता है। यदि आप इस गूगल सेटिंग को चेंज नहीं करते हैं, तो एक रिस्क है कि आपकी निजी बातचीत से समझौता किया जा सकता है, जिससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है।

ऐप इंस्टॉल करते समय सतर्क रहें
कई लोग ऐप इंस्टॉलेशन के दौरान बिना सोचे-समझे कई तरह की परमिशन दे देते हैं। डेवलपर्स इस जानकारी का फायदा उठा सकते हैं, इसलिए अपने कॉन्टैक्ट्स, माइक्रोफोन, लोकेशन और कैमरे तक एक्सेस देने के बारे में आपका सावधान रहना जरूरी है। हमेशा चेक करें कि क्या ऐप को वास्तव में उस परमिशन की जरूरत है। इस बारे में लापरवाही बरतने से आपका डेटा जोखिम में पड़ सकता है।

अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में माइक्रोफोन का इस्तेमाल गूगल करता है और यह फीचर ज्यादातर डिवाइस पर एक्टिव है। यह आपके फोन को आपकी बातचीत सुनने की अनुमति देता है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि यूजर अपनी प्राइवेसी बढ़ाने के लिए अपनी सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं। गूगल वॉयस असिस्टेंट फीचर को बंद करने से आपको पर्सनल डेटा सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है।

सेटिंग एडजस्ट करने का तरीका

  • सबसे पहले, सेटिंग ऑप्शन पर जाएं।
  • इसके बाद, गूगल ऑप्शन चुनें।
  • अब ‘मैनेज योर गूगल अकाउंट’ पर टैप करें।
  • यहां ‘मैनेज योर डेटा एंड प्राइवेसी’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • डेटा और प्राइवेसी सेक्शन में, वेब एंड ऐप एक्टिविटी देखें और उस पर क्लिक करें।
  • अब लास्ट में, वॉयस एंड ऑडियो एक्टिविटी ऑप्शन ढूंढ़ें और उसके बगल में दिखाई दे रहे बॉक्स को अनचेक करें।

एक बार जब आप यह बदलाव कर लेंगे, तो आपका फोन आपकी निजी बातचीत को नहीं सुन पाएगा, जिससे आपको अपनी प्राइवेसी की सुरक्षा में मदद मिलेगी।

बंद कर सकते हैं माइक्रोफोन का एक्सेस
आप Permission Manager में जाकर भी देख सकते हैं कि आपने किन ऐप्स को माइक्रोफोन एक्सेस करने की परमिशन दी है। यहां अगर आपको लगता है कि किस ऐप को माइक्रोफोन का एक्सेस देने की जरूरत नहीं है, तो आप मैनुअली Don’t allow पर टैप करके, उस ऐप को माइक्रोफोन एक्सेस करने से रोक सकते हैं।