करंट लगने की अफवाह से मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 8 लोगों की दर्दनाक मौत

0
14

नई दिल्ली। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 22 घायल हैं और पांच लोग गंभीर घायल हैं, 23 लोग सामान्य हैं।  सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल में घायलों का हाल जाना। 

मुख्यमंत्री से इस दौरान मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने वार्ता की। मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि इस दुखद घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हज़ार मनसा देवी ट्रस्ट द्वारा प्रदान किए जाएंगे। मृतक के परिजनों और घायलों को उनके घर तक ले जाने के लिए ट्रस्ट द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक मंदिर तक पहुंचने का रास्ता केवल एक ही है जहां सिर्फ पैदल ही पहुंचा जा सकता है। ऐसे में यहां अक्सर लोगों की भीड़ लगी रहती है। रविवार यानी 27 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे भी ऐसी ही स्थिति थी।

चश्दीदों ने बताया कि इसी दौरान किसी के चिल्लाने की आवाज आई कि सीढ़ियों पर करंट वाला तार गिरा हुआ है। इससे बचने के चक्कर में लोगों में भगदड़ मच गई और लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे। शुरुआत में समझ नहीं आया कि हो क्या रहा है। बस लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। इस बीच कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए आसपास मौजूद पेड़ और चारदीवारी पर चढ़ गए।

क्या वाकई गिरा बिजली का तार
अधिकारियों के मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह घटना बिजली का तार टूटने की अफवाह के कारण हुई। हालांकि वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक एक अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति बिजली का करंट लगने से झुलस गया, जबकि अन्य की मौत भगदड़ के दौरान लगी चोटों से हुई।

वहीं नगर थाना प्रभारी रितेश साहा ने बिजली तार गिरने की बात कही है। उन्होंने कहा, जिस समय बिजली का तार टूटा, उस समय मार्ग पर भीड़भाड़ थी। साहा ने कहा, तार गिरते देख तुरंत अफरा-तफरी मच गई और भागने की होड़ मच गई, जिससे भगदड़ मच गई।

वहीं एक घायल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, मंदिर परिसर से सिर्फ़ 20-25 कदम पहले, भीड़ बेकाबू हो गई। मैं 10-12 अन्य लोगों के साथ गिर गया। मुझे अपने परिवार के 3 सदस्य मिल गए, लेकिन 2 अभी भी लापता हैं। एक अन्य ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, उसका हाथ टूट गया। अचानक, वहां भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई। इस दौरान मैं गिर गया और मेरा हाथ टूट गया।