कोटा में फिल्माई सिद्धार्थ निर्देशित ‘दरमियां’ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कृत

0
41

कोटा। कोटा शहर के लेखक, निर्देशक कपिल सिद्धार्थ की फिल्म ‘दरमियाँ’ को ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कृत किया गया है।

इस फिल्म का लेखन व निर्देशन कपिल सिद्धार्थ ने किया है। समारोह में फिल्म की अभिनेत्री शुभांगिनी श्रीवास को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फेस्टिवल का आयोजन 13 से 15 नवम्बर को जेपी ऑडिटोरियमआगरा में हुआ था।

फिल्म के निर्देशक कपिल सिद्धार्थ ने बताया कि फेस्टिवल का यह सातवां संस्करण था, जिसमें देश-विदेश की कई फिल्में स्क्रीन की गई थी। फेस्टिवल के मुख्य अतिथि राकेश गायकवाड़ और विशिष्ट अतिथि संगीतकार वैष्णव देवा थे। फिल्म ‘दरमियाँ’ की कहानी काव्या की है, जो आफ़ताब से शादी करने के लिए अपना घर छोड़ देती है, लेकिन उसी रात उसकी मुलाक़ात अपने पुराने दोस्त शुभ से होती है।

आफ़ताब द्वारा छोड़े जाने के बाद, काव्या शुभ के साथ यादगार पल बिताती है, जो उसका साथ देता है और उसे दिलासा देता है। क्या उनके बीच फिर से प्यार पनपेगा या काव्या अपने घर वापस चली जाएगी ? यह फिल्म के अंत में भावनात्मक रूप से दर्शाया गया है।

उन्होंने बताया कि फिल्म में काव्या की भूमिका शुभांगिनी श्रीवास और शुभ की भूमिका कपिल सिद्धार्थ ने निभाई है। संगीत क्षितिज तारे का है, छायांकन हर्षबीर सिंह फुल और संपादन रोहित म्हात्रे तथा प्रणव पाटिल ने किया है। फिल्म के निर्माता रंगकर्म और कला संस्था है।

एनिमेशन ए एफ एक्स एनिमेशन, मेक अप देवीदास सरकटे और साउंड उपेंद्र राय का है। फिल्म की अवधि 17.21 मिनट है। फिल्म ‘दरमियाँ’ कोटा की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माई गई है ।