कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का व्यापारिक सम्मेलन एवं संवाद आज

0
92

कोटा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) कोटा द्वारा व्यापारिक सम्मेलन एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज प्रातः 11:30 बजे पुरुषार्थ भवन गोबरिया बावडी चौराहा रोड नं. 5 पर किया जाएगा।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) केट कोटा के अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, महासचिव देवेंद्र कुमार जैन एवं संरक्षक अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कैट कोटा द्वारा खुदरा व्यापारियों के समर्थन उनको सशक्त बनाने जा रहे अभियान एवं ई-कॉमर्स एवं ऑनलाइन कंपनियों द्वारा छोटे व्यापारियों पर किए जा रहे कुठाराघात तथा वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर इस व्यापारिक सम्मेलन एवं संवाद का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल सांसद चांदनी चौक दिल्ली होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा नागरिक सहकारी बैंक व भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी राजस्थान के अध्यक्ष राजेश बिरला करेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम मे स्थानीय खुदरा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मंथन किया जाएगा। छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा कैसे की जाए एवं ई-कॉमर्स कंपनियों से खुदरा व्यापारियों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव पर चिन्तन के साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन के माध्यम से विकसित भारत को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर भी मंथन किया जाएगा। इस सम्मेलन में कोटा जिले के व्यापारी एवं उद्यमी अपनी भूमिका निभायेंगे।