कनवास, बपावर एवं दीगोद में बनेंगे 6 करोड़ की लागत से अटल पथ

0
45

सांगोद विधान सभा क्षेत्र में पीतामपुरा को मिली नलकूप और पाइपलाइन की सौगात

कोटा/सांगोद। सांगोद विधान सभा क्षेत्र में जनता को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रयासों से मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2025-26 के तहत 6 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली है।

ऊर्जा मंत्री के विशेषाधिकारी (निजी) राजेन्द्र नागर ने बताया कि भाजपा सरकार ने गौरव पथ कि तर्ज पर बजट घोषणा में अटल पथ निर्माण करने की घोषणा की है। जिसके अन्तर्गत सांगोद विधानसभा के कनवास, बपावर एवं दीगोद को शामिल किया है। नागर ने बताया कि अटल पथ योजना के अन्तर्गत तीनों बड़े कस्बों में 1.5 किलोमीटर के सीसी पेवमेन्ट सड़क निर्माण होगा।

इस योजना में कनवास में कॉलेज के रास्ते पर बपावर में खानपुर की ओर अन्दर बस स्टेण्ड होते हुए बारां बाईपास की ओर जोड़ा जाएगा। इसी तरह दीगोद में सुल्तानपुर की ओर दीगोद तालाब के रास्ते से गांव के अन्दर होते हुए दीगोद मेन रोड़ तक सीसी पेवमेन्ट सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ग्राम पीतामपुरा में पेयजल के लिए दो नग 3 फेज नलकूप एवं पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी स्वीकृत हुआ है। जिसके अंतर्गत ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर की अनुशंसा पर 79 लाख रुपए की लागत से कार्य पूर्ण होगा। जिसके बाद पेयजल की समस्या का समाधान हो सकेगा।