अंतरराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर स्मृति दिवस पर कोटा किन्नर समाज ने किए सेवा कार्य
कोटा। अंतरराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर स्मृति दिवस गुरुवार को सेवा दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान गोबरिया बावड़ी सर्किल पर किन्नर समाज की वरिष्ठ सदस्य रीना दीदी एवं श्री कर्मयोगी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में स्व. गुरु मंजू बाई नायक की स्मृति में सेवा कार्य किए गए।
कार्यक्रम में हजारों मजदूरों, राहगीरों तथा आमजन को पेयजल की व्यवस्था करते हुए गर्म चाय कुरकुरे एवं बिस्किट के साथ निशुल्क पिलाई गई। सवेरे की कडकड़ाती ठंड में गरमा गरम चाय के साथ बिस्किट पाकर सैकड़ों मजदूरों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई। कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कोटा की संयुक्त निदेशक सविता कृष्णैया द्वारा की गई।
रीना दीदी एवं श्री कर्मयोगी सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राजाराम ने संयुक्त रूप से बताया कि स्व. गुरु मंजू बाई नायक किन्नर समाज की प्रेरणास्रोत थीं। इसकी शुरुआत 1998 में सेन फ्रांसिस्को में एक ट्रांसजेंडर की हत्या के बाद आमजन द्वारा की गई। उसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिवंगत ट्रांसजेंडरों की स्मृति में समाज के हाशिए पर खड़े ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज को मजबूती दिलाने के उद्देश्य से हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कानाराम, काउंसलर देवकिशन गुर्जर, सायरा मंत, ज्योति, मीनू, अंजलि, खुशी सहित किन्नर समाज एवं संस्था के अनेक सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

