नई दिल्ली। ICSI CSEET November 2025 Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) नवंबर 2025 का एडमिट कार्ड 29 अक्तूबर को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूनिक आईडी नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। आईसीएसआई ने अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा है कि उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए इस लिंक https://tinyurl.com/2r6wd6mv पर जाना होगा। यह लिंक 29 अक्तूबर 2025 से सक्रिय रहेगा। एडमिट कार्ड देखने और प्रिंट करने के लिए क्रोम या इंटरनेट एक्सप्लोरर के नवीनतम वर्जन का उपयोग करें।
परीक्षा 8 नवंबर को
नवंबर सत्र के लिए कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 8 नवंबर को किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा साल में चार बार जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में आयोजित करता है। यह परीक्षा कंपनी सेक्रेटरी (CS) एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अनिवार्य है। परीक्षा में अभ्यर्थियों की एप्टीट्यूड, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, कम्युनिकेशन स्किल और विधिक जागरूकता की जांच की जाती है।
ऐसे डाउनलोड करें अपना प्रवेश पत्र
- ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
- होमपेज पर “CSEET November 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विंडो में अपनी यूनिक आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें।
- “Submit” पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

