कोटा। कोटा जिला शतरंज संघ की ओर से ऑल इंडिया ओपन चेस टूर्नामेंट का आयोजन 26 व 27 जुलाई को किया जाएगा। यह टूर्नामेंट थेगड़ा स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित होगा।
कोटा जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष प्रेम भाटिया, सचिव मुकेश मंडलोई ने बताया कि चेस टूर्नामेंट प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी व अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष प्रेम भाटिया, सचिव मुकेश मंडलोई, कोषाध्यक्ष ईश्वर शर्मा एवं कार्यकारी सदस्य रजनी शर्मा ने बताया कि कोटा जिला शतरंज संघ के अनुसार इस टूर्नामेंट में विजेताओं के लिए कुल 1,21,000 रुपए नकद व 42 ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के लिए कई खिलाडियो की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं।
प्रतियोगिता में देशभर से भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए संघ की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस तरह के टूर्नामेंट कोटा में आयोजित होने से पूरे देश के खिलाड़ी कोटा में आएंगे और कोटा शहर को एक नई पहचान मिलेगी।

