इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। मुनीर ने भारत को परमाणु युद्ध और आर्थिक नुकसान की धमकी दी है। असीम मुनीर ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान विरोधी गुटों को भारत की मदद मिलने का आरोप लगाया। सा
थ ही कहा कि भारत से मई की तरह एक बार फिर कोई टकराव हुआ तो उनकी सेना तैयार है। उन्होंने ये भी दोहराया कि ऐसा टकराव परमाणु खतरे तक जा सकता है। मुनीर की टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब पाकिस्तान-अफगानिस्तान में टकराव है। कई एक्सपर्ट का कहना है कि इस तनाव का फायदा उठाकर भारत की ओर से पाकिस्तान पर हमला हो सकता है।
डॉन की रिपोर्ट मुताबिक, असीम मुनीर ने शनिवार को सेना के कार्यक्रम में कहा कि भारत दोबारा मई (ऑपरेशन सिंदूर) जैसा कोई कदम ना उठाए। दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध की कोई गुंजाइश नहीं है। मुनीर ने कहा, ‘मैं भारत के सैन्य नेतृत्व को आगाह करता हूं कि हम आपकी बयानबाजी से ना डरेंगे और ना ही दबाव में आएंगे। हम किसी भी उकसावे का निर्णायक जवाब देंगे।’
असीम मुनीर ने इस दौरान कहा, ‘शत्रुता की एक नई लहर शुरू होती है तो पाकिस्तान अपेक्षाओं से अधिक कड़ी प्रतिक्रिया देगा। हमारी हथियार प्रणालियों की पहुंच और मारक क्षमता भारत की धारणा को बदल देगी। कोई भी नई लड़ाई भयानक नुकसान कर सकती है। इसका असर पूरे क्षेत्र और उसके बाहर भी इसके विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं।
असीम मुनीर ने इस दौरान खुद ही अपनी पीठ ठोकते हुए कहा कि भारत के साथ मई में हुए चार दिवसीय संघर्ष में हमने कमाल का काम किया। मुनीर ने दावा किया कि मई में हमारे सशस्त्र बलों की क्षमता और दूरगामी क्षमताओं में पाकिस्तान के लोगों के विश्वास और भरोसे को और मजबूत किया है। सेना पर अब लोग ज्यादा भरोसा कर रहे हैं।
अपनी पीठ खुद ठोक रहे मुनीर
इस साल मई में भारत और पाकिस्तान में चार दिन का सैन्य संघर्ष देखने को मिला था। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। पाकिस्तान को इस दौरान कई झटके लगे थे लेकिन पाकिस्तान की सेना ने इसे अपनी जीत बताकर अपने लोगों को खुश करने की कोशिश की है। अफगानिस्तान से तनातनी के बीच एक बार फिर पाकिस्तानी सेना अपनी तारीफ में जुटी है।
असीम मुनीर ने अफगानिस्तान सीमा पर संघर्ष के लिए तालिबान पर भी जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि तालिबान सरकार को पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल रोकना होगा। मुनीर की यह टिप्पणी पाकिस्तान आर्मी के शुक्रवार रात अफगानिस्तान में किए हमले के बाद आई है। इस हमले में अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

