ऑनर का 108MP कैमरा एवं 6600mAh बैटरी वाला फोन 20 हजार से कम में

0
15

नई दिल्ली। पावरफुल कैमरा के साथ-साथ स्टाइलिश डिजाइन और परफॉर्मेंस वाला फोन सस्ते में मिले तो कौन नहीं खरीदना चाहेगा। ऐसा ही मौका चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड Honor की ओर से दिया जा रहा है, जिसका Honor X9c मॉडल अब 20 हजार रुपये से भी कम कीमत पर आपका हो सकता है। यह फोन डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के मामले में धाकड़ है और 108MP कैमरा के साथ इसमें कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है।

ऑनर स्मार्टफोन में रिस्क-फ्री डिमिंग डिस्प्ले दिया गया है और तगड़े बैकअप के लिए 6600mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन को 66W फास्ट चार्जिंग के साथ फटाफट चार्ज किया जा सकता है और बॉक्स में ही फास्ट चार्जर भी मिल रहा है। इस फोन के बैक पैनल पर 108MP AI कैमरा दिया गया है और इसे OIS सपोर्ट दिया गया है।

यह है आपके लिए ऑफर्स
HONOR X9c 5G के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 20,748 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस फोन के लिए SBI क्रेडिट कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में ग्राहकों को 1000 रुपये तक छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम रह जाएगी।

पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में ग्राहकों को 18,500 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- टाइटेनियम ब्लैक और जेड स्यान में खरीदा जा सकता है।

HONOR X9c 5G के स्पेसिफिकेशंस
HONOR फोन में Ultra Bounce Technology दी गई है और यह डिवाइस SGS की ओर से 2 मीटर ड्रॉप-टेस्टेड है और गर्मी, पानी व गिरने जैसी मुश्किलों में भी टिका रहता है। इसकी 6600mAh Silicon Carbon Battery और 66W SuperCharge फास्ट चार्जिंग के साथ तीन दिनों तक का बैकअप मिल सकता है। प्राइमरी 108MP OIS AI कैमरा के अलावा इसमें 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फोन का 1.5K रेजोल्यूशन वाला 4000 निट्स ब्राइटनेस डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। इसकी मोटाई केवल 7.98mm है और इस फोन का टाइटेनियम फिनिश लुक बेहद स्टाइलिश है। MagicOS के साथ आने वाला यह फोन AI की मदद से यूजर की जरूरतों को समझते हुए इंटरफेस को बेहतर बनाता है।