ऑनर का नया फोन 7000mAh बैटरी और 12GB तक की रैम के साथ होगा लॉन्च

0
37

नई दिल्ली। ऑनर ने मार्केट में अपना नया फोन लॉन्च किया है। कंपनी के इस लेटेस्ट फोन का नाम Honor Play 70 Plus है। इस फोन की एंट्री अभी चीन में हुई है। यह फोन 7000mAh की बैटरी से लैस है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

ऑनर का यह फोन तीन वेरिएंट- 8जीबी+256जीबी, 12जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में आता है। चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 1199 युआन (करीब 14360 रुपये) है। फोन को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक, पिंक और वाइट में लॉन्च किया है। इसकी सेल चीन में 8 अगस्त से शुरू होगी।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.77 इंच का एचडी+ LCD पैनल दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले कई सारे आई प्रोटेक्शन मोड, डीसी डिमिंग और नैचुरल लाइट ऑप्शन के साथ आता है। फोन में कंपनी डेडिकेटेड साइड एआई बटन भी दे रही है, जो मेमरी क्लीनिंग और ब्राइटनेस को अडजस्ट करने जैसी सुविधा देता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात है कि फोन में कंपनी रिवर्स चार्जिंग भी दे रही है। फोटोग्राफी के लिए ऑनर के इस फोन में ऑब्जेक्ट रिमूवल, इमेज एक्सपैंशन और आई करेक्शन जैसे शानदार एआई फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

इन सबके अलावा फोन में कंपनी ड्यूल स्पीकर्स के साथ 400% वॉल्यूम दे रही है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Magic OS 9.0 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन को गोल्ड लेबल फाइव-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी मिला है और फोन IP65 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी ऑफर करता है।