नई दिल्ली। स्मार्टफोन की दुनिया में ऑनर बड़ा धमाका करने वाला है। कंपनी जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इस फोन का नाम Honor Magic 8 Ultra हो सकता है। कंपनी ने अभी इस फोन के नाम को कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन इसी बीच आई एक लीक ने मार्केट में हलचल पैदा कर दी है।
टिपस्टर फिक्स्ड फोकस डिजिटल के अनुसार ऑनर एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन में एक नहीं, बल्कि 200 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे होंगे। माना जा रहा है कि इस फोन को नाम ऑनर मैजिक 8 अल्ट्रा ही हो सकता है।
कंपनी के इस फोन की टक्कर सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा, शाओमी 16 अल्ट्रा, वीवो X300 अल्ट्रा और ओप्पो फाइंड X9 अल्ट्रा से होगी। इंडस्ट्री में देखे जा रहे ट्रेंड्स के आधार पर कहा जा सकता है कि ऑनर के ड्यूल 200 मेगापिक्सल सेटअप में एक मेन कैमरा और एक पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस शामिल हो सकता है।
मार्केट में पहले से मौजूद ऑनर मैजिक 7 RSR पोर्श एडिशन, वीवो X200 अल्ट्रा और शाओमी 15 अल्ट्रा जैसे फ्लैगशिप फोन में पहले ही 200 मेगापिक्सल का सिंगल पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा ऑफर किया जा रहा है। ये कैमरा यूजर्स को शानदार लो-लाइट परफॉर्मेंस के साथ टेलिस्कोपिक लेंस जैसा फील कराता है।
ऑनर पेरिस्कोप लेंस पर काफी फोकस करता है। कंपनी इस लेंस में अपनी सुपर जूम टेक्नोलॉजी ऑफर करती है। यह शार्प लॉन्ग-रेंज शॉर्ट कैप्चर करता है। कंपनी 100x AI पावर्ड डिजिटल जूम और अपनी इमेज क्लैरिटी की बदौलत कॉम्पिटिटर्स से एक कदम आगे है। माना जा रहा है नए कैमरा सेटअप की मदद से ऑनर इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को और ऊंचा कर सकता है।
ऑनर मैजिक 8 मिनी भी हो सकता है लॉन्च
ऑनर इसी साल अक्टूबर में ऑनर 8 मैजिक 8 मिनी को भी लॉन्च कर सकता है। डिजिटल चैट स्टेशन की रिपोर्ट की अनुसार यह फोन 6.31 इंच के डिस्प्ले और डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। यह प्रोसेसर अभी लॉन्च नहीं हुआ है। इसे सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। वीवो X300 सीरीज के डिवाइसेज में इसे सबसे पहले देखा जा सकता है।

