ऑक्सीजन के बिना राजस्थान में गहलोत सरकार की उखड़ रही सांसें

0
333

जयपुर। ऑक्सीजन के बिना राजस्थान में गहलोत सरकार की सांसें उखड़ रही हैं। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा रोज बढ़ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में हालात भयावह होते जा रहे हैं। ऑक्सीजन की मांग इतनी हो गई है कि हम केंद्र से इसकी भीख मांग रहे हैं। मैंने आज ही अमित शाह से बात की है।

दूसरी ओर राजस्थान में बढ़ती ऑक्सीजन किल्लत के बीच भले ही केन्द्र सरकार ने ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया हो, लेकिन सरकार के पास ऑक्सीजन लाने के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधन नहीं है। इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने अब देशभर के टैंकर सप्लायर्स से आवेदन मांगे है।

मौजूदा समय की गंभीरता को देखते हुए परिवहन विभाग ने बिना कोई औपचारिकता किए प्रस्ताव सीधे वाट्सएप नंबर और विभाग की ईमेल आईडी पर मांगे है, ताकि टेण्डर प्रक्रिया या अन्य कार्य में देरी न हो। यही नहीं प्रस्ताव प्राप्त होने पर सभी औपचारिकताएं भी एक ही दिन में पूरी कर टैंकर सप्लायर को वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा।

परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि टैंकर सप्लायर्स से प्राप्त प्रस्तावों के लिए विभागीय समिति का गठन किया हैं। यह समिति प्रति टैंकर प्रति किलोमीटर की दरों का निर्धारण कर, उस दरों पर टैंकर उपलब्ध करवाने वाली फर्म को सेंशन लेटर जारी करेगी।

उन्होंने बताया कि मौजूदा गंभीर स्थिति को देखते हुए टैंकर सप्लायरों से मिलने वाले प्रस्ताव पर उसी दिन विचार कर वर्क ऑर्डर सहित अन्य कार्यवाही पूरी करेगी, ताकि किसी तरह की देरी न हो सके। इसके लिए उन्होंने परिवहन विभाग की ईमेल [email protected] पर और वॉट्सऐप नंबर 9829180005 पर भी प्रस्ताव मांगे है।