कोटा। फैशन और ग्लैमर की छटा से सरोबार रहा कोटा, जहां मॉडलिंग और ग्लैमर की दुनिया में दस्तक देने की इच्छा रखने वाली गर्ल्स ने जजेज़ के समक्ष अपना टैलेंट शोकेस किया। मौका था राजस्थान के प्रतिष्ठित और सबसे बड़े ब्यूटी पैजेंट ‘एलीट मिस राजस्थान 2021’ के कोटा स्टेट ऑडिशन का। कोटा शहर में इस निःशुल्क सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गर्ल्स का भारी उत्साह देखा गया, जहां मंगलवार को द लोटस अनंता एलीट में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक इस ऑडिशन राउंड का आयोजन हुआ।
ऑडिशन राउंड में जीत के जयपुर राउंड में अपनी जगह बनाने वाली भाग्यश्री मूंदड़ा और रूतवी तिवारी को जजेज़ ने कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, कैटवॉक, सेल्फ प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन स्किल्स, टैलेंट पर परखा। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट्स मिस मल्टीनेशनल इंडिया 2020 दिविजा गंभीर, मिस राजस्थान 2020 की कोटा सिटी फाइनलिस्ट प्रियंका माथुर और वंशिका बजाज के साथ फेस ऑफ़ कोटा एलीट मिस राजस्थान शैव्या गौतम के सहित सभी अतिथियों ने गर्ल्स को सभी मापदंडों पर परखा।
कार्यक्रम में जजेज़ के तौर पर आकांक्षा भल्ला, सोनाक्षी चानना, मोनिका कांवट ने शिरकत की। इस मौके पर कोटा सिटी डायरेक्टर आयुष विजय, एलीट मिस राजस्थान के फाउंडर और डायरेक्टर गौरव गौड़, डायरेक्टर मौलिक शाह मौजूद रहे।
कोटा से 70 गर्ल्स ने दिखाया जीत का ज़ज़्बा
इस साल के एलीट मिस राजस्थान का फिनाले 12 नवंबर को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। फिनाले से पहले टॉप 30 कंटेस्टेंट्स के एलान के बाद सभी गर्ल्स को पूरे देश से आए जाने-माने फैशन पर्सनेलिटी से सात दिन की खास ट्रेनिंग और ग्रूमिंग मिलेगी। ऑडिशन में लगभग 70 गर्ल्स ने भाग लिया, कोटा ऑडिशन के दौरान सेलेक्ट की जाने वाली कंटेस्टेंट्स के लिए जयपुर राउंड में हिस्सा लेने का शानदार मौका मिला।

