एलन में नए सत्र के एडमिशन के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट 21 दिसम्बर को

0
10

एसेट में शामिल होकर 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप पाने का मौका

कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में सत्र 2026-27 में होने वाली इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नए सत्र में एडमिशन के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट 21 दिसम्बर को होगा।

प्रवेश व प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित किया जाने वाला एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (ए-सेट) कोटा सहित देशभर के केन्द्रों पर होगा। परीक्षा में शामिल होकर स्टूडेंट्स एलन फीस में 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। अगला नेशनल एसेट 4 जनवरी को होगा।

जल्द प्रवेश पर दोहरा लाभ
एलन की ओर से इस एसेट में शामिल होकर एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को दोहरा लाभ दिया जा रहा है, जो स्टूडेंट्स 21 दिसम्बर को एसेट में शामिल होकर एडमिशन लेते हैं, उन्हें स्कॉलरशिप के साथ रियायती फीस पर प्रवेश का मौका मिलेगा। जेईई और नीट के बैच आगामी महीनों में शुरू होने जा रहे हैं।

ए-सेट के माध्यम से हर स्ट्रीम का स्टूडेंट स्वयं का असेसमेंट कर सकता है। यह पेपर साइंटिफिक, एकेडमिक व साइकोलॉजिकल असेसमेंट के लिए तैयार किया जाता है, जिसमें बेस सब्जेक्ट व आईक्यू के प्रश्न होते हैं। पेपर के सांइटिफिक असेसमेंट के आधार पर स्टूडेंट को एलन द्वारा स्कॉलरशिप ऑफर की जाती है।

उल्लेखनीय है कि इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए देश के ख्यातनाम संस्थान एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बेहतर परिणाम दे रहा है। जेईई-एडवांस्ड व जेईई-मेन हो या मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी दोनों एलन के परिणाम देश में बेहतर हैं।

वर्ष 2025 के परिणामों में भी आईआईटी में प्रवेश करने वाला हर चौथा विद्यार्थी एलन से रहा। गत दो वर्षों से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा ने जेईई-एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक-1 दिए हैं। इसी तरह मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के माध्यम से होने वाले प्रवेश की बात करें तो मेडिकल एजुकेशन के टॉप इंस्टीट्यूट एम्स में भी हर चौथा विद्यार्थी एलन से है।