एलन कैरियर ने मनाया महिला दिवस, कोचिंग स्टूडेंट्स मदर्स से दिखा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’

0
12

छात्राओं के लिए कोटा सबसे सुरक्षित शहर: सिटी एसपी डॉ.अमृता दुहन

कोटा। Allen Celebrated Womens Day: एलन में देश के कोने-कोने से कोटा आए स्टूडेंट्स के परिजनों के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। शहर के जवाहर नगर, लैंडमार्क सिटी और बारां रोड स्थित सुपथ कैम्पस में अलग-अलग कार्यक्रम हुए, जिनमें स्टूडेंट्स की करीब एक हजार महिला परिजन शामिल हुईं। इसमें बड़ी संख्या में माताओं के साथ दादी, नानी भी शामिल थीं।

मुख्य समारोह जवाहर नगर स्थित सत्यार्थ कैम्पस में हुआ, जहां मुख्य अतिथि शहर पुलिस अधीक्षक डॉ.अमृता दुहन रहीं। यहां महिलाओं का सम्मान हुआ, उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और भजनों पर सामूहिक नृत्य भी किया।

विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची महिलाओं से मिनी इंडिया का अहसास यहां देखने को मिला। इस दौरान बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर महिलाओं ने ग्रुप में और अकेले सेल्फियां ली।

मुख्य अतिथि शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। उन्होनें आश्वस्त किया कि स्टूडेंट्स एवं छात्राओं के लिए कोटा से ज्यादा सुरक्षित शहर कहीं नहीं हैं।

प्रतिदिन कोचिंग एरिया में शाम के समय पुलिस मॉनिटरिंग करती है, ताकि स्टूडेंट्स को सुरक्षित माहौल मिल सके। इसके मद्देनजर छात्र-छात्राओं के लिए कोटा सेफ्टी ऑफ स्टूडेंट्स-एस ओ एस नाम से एक एप्लिकेशन तैयार की गई है। इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि छात्र-छात्रा जब भी कभी अपने आपको असुरक्षित महसूस करें तो एप्लिकेशन का पैनिक बटन दबा सकते हैं। इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और दिए गए नंबर पर तुरंत प्रसारित होगी। पुलिस तत्काल दी हुई लोकेशन पर पहुंचकर स्टूडेंट को संभालेगी।

इसके अलावा भी आपको कोई धमका रहा है, सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट व वीडियो अपलोड कर रहा है या आपको वहां भी फॉलो कर रहा है तो ऐसी सूचनाओं की शिकायत भी पुलिस को दे सकते हैं।

लैंडमार्क सिटी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोटा विश्वविद्यालय की डीन रिसर्च प्रो.रीना दाधीच, डॉ.पूनम व्यास, बारां रोड स्थित सुपथ कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डॉ.वीना खनूजा और एलबीएस ग्रुप की निदेशक शिल्पा माथुर अतिथि थी।