एलन निदेशक डॉ. नवीन माहेश्वरी ने NIT सूरत में दिया 50 लाख रुपए का अनुदान

0
13
  • फूड कोर्ट के निर्माण में किया सबसे बड़ा सहयोग
  • निर्धन प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए छात्रवृत्ति भी दी जाएगी

कोटा। एलन परिवार के प्रेरणास्रोत स्व.एलएन माहेश्वरी की स्मृति में सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एसवीएनआईटी) में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रा.लि. के निदेशक डॉ.नवीन माहेश्वरी ने 50 लाख रुपए का अनुदान दिया है। इसके साथ ही प्रतिवर्ष निर्धन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों की मदद के लिए पांच लाख रुपए की छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा की।

यहां पूर्व छात्र परिषद की ओर से फूड कोर्ट का निर्माण करवाया है, इस निर्माण में सर्वाधिक 50 लाख रुपए का योगदान डॉ.नवीन माहेश्वरी की ओर से दिया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ.नवीन माहेश्वरी ने एसवीएनआईटी सूरत से बीई मैकेनिकल की पढ़ाई की थी। वे वर्ष 1989 बैच से पासआउट हैं।

फूड कोर्ट का उद्घाटन सोमवार को हुआ, जिसमें मुख्य उद्घाटनकर्ता डॉ.नवीन माहेश्वरी रहे। इस अवसर पर एसवीएनआईटी सूरत के शासक मण्डल अध्यक्ष प्रो.भीम सिंह तथा निदेशक एसवीएनआईटी प्रो. अनुपम शुक्ला सहित संस्था के अन्य प्रोफेसर एवं अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही 1989 बैच के पूर्व छात्र संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।

इस मौके पर डॉ. माहेश्वरी ने कहा कि मैं इस संस्थान ने हमें बहुत कुछ दिया है। हम जीवन में आज आगे बढ़ रहे हैं तो संस्थान का योगदान इसके शामिल है। कॉलेज में बिताए हुए अपने समय के कुछ संस्मरण साझा करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र होने के नाते यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी कि जिस संस्थान ने मुझे स्वर्णिम भविष्य दिया, उस संस्थान के लिए यथासंभव सहयोग करूं। इस संबंध में संस्थान में चर्चा भी की गई।

यहां फूड कोर्ट बनने से स्टूडेंट्स को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके साथ ही मैं इस अवसर पर एक और घोषणा करना चाहता हूं कि योग्य प्रतिभाओं के कॉलेज में अध्ययन करने में मदद करने के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए का सहयोग छात्रवृत्ति के लिए दिया जाएगा, जो कि संस्था द्वारा विद्यार्थियों को आर्थिक व प्रतिभा के आधार पर दिया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों को आर्थिक सम्बल मिल सके और वे जिस उद्देश्य को लेकर यहां पढ़ने आते हैं वो पूरा हो सके। इस सहयोग पर संस्था के अधिकारियों ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।