कोटा। एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास एवं एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में संचालित शिक्षा संबल योजना की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। परीक्षा के परिणामों के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से नीट-2026 के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी, इसके साथ ही एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से कोटा में निशुल्क भोजन व आवास व्यवस्था की जाएगी।
न्यास के ट्रस्टी डॉ.नवीन माहेश्वरी ने बताया कि पात्र विद्यार्थी 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। देशभर से विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल सके। परीक्षा 20 जुलाई को होगी।
देश के 7 हिन्दी भाषी राज्यों के सरकारी स्कूलों के हिन्दी माध्यम के चयनित विद्यार्थियों को नीट-2026 की तैयारी के लिए निशुल्क शिक्षा, आवास और भोजन सुविधा के लिए यह योजना का दूसरे वर्ष है। परीक्षा में सत्र 2024-25 में जीव विज्ञान विषय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे।
परीक्षा 20 जुलाई को देश के 7 राज्यों में 63 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। योजना में 12वीं पास 126 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। 81 छात्राएं एवं 45 छात्रों का चयन किया जाएगा। चयन के लिए उन्हीं परिवारों के विद्यार्थी पात्र होंगे जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से कम है।

