एयरटेल यूजर ले सकेंगे घर बैठे अपोलो की चिकित्सा सेवा

0
580

जयपुर। प्रमुख संचार समाधान प्रदाता भारती एयरटेल ने भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहे हेल्थ एप्प अपोलो 24/7 के साथ भागीदारी की है। इस भागीदारी के अंतर्गत एयरटेल के एक्सक्लूसिव थैंक्स बेनेफिट्स के तहत ग्राहकों को ई-हेल्थ केयर सर्विसेज की एक व्यापक श्रृंखला की पेशकश की जाएगी।

एयरटेल प्लेटिनम और गोल्ड ग्राहकों को अपोलो सर्किल की कॉम्प्लिमेंट्री सदस्यता मिलेगी – ये एक अनोखा कार्यक्रम है जो डिजिटल तकनीकों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा को सरल बनाता है l अपोलो सर्कल की सदस्यता के साथ एयरटेल के ग्राहक अपोलो के डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श ले सकते हैं, जांच की बुकिंग कर सकते हैं और उचित मूल्य पर एक्सप्रेस होम डिलीवरी के लिये दवाओं को ऑनलाइन खरीद सकते हैं

अपोलो 24/7 के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एंटोनी जैकब ने कहा, ‘’अपनी डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को एक कदम आगे बढ़ाने के लिए एयरटेल के साथ भागीदारी कर खुश हैं। मुझे यकीन है कि एयरटेल के हर यूजर की पहुंच अपोलो द्वारा दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य रक्षा तक होगी।‘’

भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शाश्वत शर्मा ने कहा, ‘’ कोविड के बाद की दुनिया में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक हेल्थकेयर को कॉन्टैक्टलेस बनाना चाहते हैं। हम अपने थैंक्स कस्टमर्स की उनके घर बैठे सुरक्षा देने में डिजिटल तरीके से श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य रक्षा तक पहुंचाने के लिए अपोलो 24/7 के साथ भागीदारी करके खुश है l “