कोटा। Advertisment News: भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी 36 करोड़ ग्राहकों को एडोबी एक्सप्रेस प्रीमियम की मुफ्त सुविधा देना शुरू कर दिया है। यह तेज़, सरल और बहुमुखी डिज़ाइन ऐप अब पूरे भारत में एयरटेल यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।
यह साझेदारी एयरटेल के सभी ग्राहकों को प्रीमियम फीचर्स देगी, जिससे वे हाई-क्वालिटी सोशल मीडिया पोस्ट्स, मार्केटिंग कंटेंट, शॉर्ट वीडियो और डिज़ाइन आसानी से बना सकेंगे। लगभग 4 हजार रुपये मूल्य का यह प्रीमियम सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए पूरी तरह निःशुल्क है।
चाहे डिज़ाइनिंग का कोई अनुभव हो या न हो, हर ग्राहक अब पेशेवर कंटेंट क्रिएट कर सकेगा। यह लाभ मोबाइल, वाई-फाई और डीटीएच ग्राहकों सबके लिए है। एयरटेल थैंक्स ऐप पर लॉगिन करें और क्रेडिट कार्ड की ज़रूरत के बिना शुरू करें।
कंपनी के कनेक्टेड होम्स एंड डायरेक्टर (मार्केटिंग) सीईओ सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, यह साझेदारी तकनीक से कहीं आगे है। हम लाखों भारतीयों को एआई-पावर्ड टूल्स से सशक्त बनाना चाहते हैं, ताकि छात्र अपना पहला रिज़्यूमे बनाएं, छोटे कारोबारी पोस्टर डिज़ाइन करें या कंटेंट क्रिएटर्स वीडियो एडिट करें।

