एमसीसी ने राउंड-1 काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट 31 जुलाई तक बढ़ाई

0
8

नई दिल्ली। NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से बहुत से स्टूडेंट्स के अनुरोधों के बाद राउंड 1 काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट्स को एक्सटेंड कर दिया गया है। अब छात्र पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई 2025 दोपहर 12 बजे तक एवं फीस पेमेंट दोपहर 3 बजे तक कर सकते हैं। च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग 31 जुलाई 2025 तक किया जा सकेगा।

ऐसे में जो छात्र अभी तक काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएं हैं वे जल्द MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पंजीकरण, च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग कर सकते हैं।

नीट यूजी राउंड 1 रिवाइज्ड शेड्यूल

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि31 जुलाई 2025 (दोपहर 12 बजे तक)
फीस पेमेंट की लास्ट डेट31 जुलाई 2025 (दोपहर 3 बजे तक)
RESET रजिस्ट्रेशन फॉर राउंड 131 जुलाई 2025 (सुबह 10 बजे तक)
च्वाइस फिलिंग 31 जुलाई 2025 (रात्रि 11:55 बजे तक)
च्वाइस लॉकिंग31 जुलाई 2025 (शाम 4 से लेकर रात्रि 11:55 बजे तक)
राउंड 1 के लिए सीट प्रॉसेसिंग1 से 2 अगस्त 2025
राउंड 1 रिजल्ट जारी होने की तिथि3 से 4 अगस्त 2025
राउंड 1 रिपोर्टिंग की तिथि4 से 8 अगस्त 2025

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका

  1. नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरनी होगी।
  3. पंजीकरण होने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग करने के साथ ही शुल्क जमा करना होगा।
  4. अंत में अभ्यर्थियों को पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।

NEET UG Counselling 2025 Registration Link

नीट यूजी काउंसिलिंग डेट्स
नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 कुल चार चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण की काउंसिलिंग संपन्न होने के बाद दूसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया 12 अगस्त से 1 सितंबर तक, तीसरे चरण की काउंसिलिंग 3 सितंबर से 21 सितंबर तक और स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया 22 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक पूर्ण की जाएगी। अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।