एचडीएफसी लिमिटेड के साथ एचडीएफसी बैंक के विलय प्रस्ताव को मंजूरी

0
209

नयी दिल्ली। एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को कहा कि उसे उसकी मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय के प्रस्ताव के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिल गयी है।

बैंक ने कहा, ‘‘एचडीएफसी को आरबीआई का 4 जुलाई, 2022 का पत्र मिला है जिसमें आरबीआई ने योजना के लिए अपनी ‘अनापत्ति’ व्यक्त की है और इसके लिए कुछ शर्तों का उसमें उल्लेख है।’’

विलय के लिए कुछ वैधानिक और नियामक मंजूरियां जरूरी होंगी। इस सप्ताह की शुरुआत में प्रस्तावित विलय के लिए बीएसई और एनएसई से मंजूरी मिल गयी थी।