एचडीएफसी बैंक ने जारी किए 4 लाख से अधिक कार्ड

0
424

कोटा। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने आज प्रतिबंध हटने के बाद से अब तक 4 लाख से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने के नए रिकॉर्ड की घोषणा की है। बैंक ने क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में कई सारे उत्पादों और साझेदारियों के साथ क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो को नए सिरे से मजबूत बनाया है ।बैंक ने 3 कार्ड फिर से री-लॉन्च करने की भी घोषणा की।

एचडीएफसी बैंक के मिलेनिया, मनीबैक+ और फ्रीडम कार्डों को कई नए फीचर्स और लाभों को जोड़कर, ग्राहकों के हाथों में अधिक शक्ति प्रदान करने के लिए नए सिरे से तैयार किया गया है। बैंक द्वारा कई नए कार्ड प्रोडक्ट्स को क्रिएट और को-क्रिएटिंग करना बैंक की रणनीति का हिस्सा है।

एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड-पेमेंट्स ने कहा कि “री-इन्वेंट करने, क्रिएट और को-क्रिएट करने की रणनीति ग्राहकों के खरीद व्यवहार, उनके द्वारा खर्च की जाने वाली श्रेणियों और खर्च के पैटर्न के विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है। त्योहारों के मौसम में ग्राहकों के लिए अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पेशकश और अनुभव पेश करने के लिए तैयार हैं।”कई नए कार्ड वेरिएंट्स ग्राहकों के लिए अक्टूबर’ 21 में उपलब्ध होंगे।