कोटा में 11 दिवसीय श्रावणी तीज मेले का समापन आज शाम को होगा
कोटा। श्रावणी तीज मेला आयोजन समिति के संयोजन में आयोजित हो रहे मेले की शाम देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत रही। मेला परिसर में बने मंच पर मंगलवार को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेला अध्यक्ष बसंत भरावा व संयोजक श्याम भरावा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश धर्मराज मीना थे।
अध्यक्षता समाजसेवी दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गायिका ऋतु जोशी और बसंत भरावा ने “दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए…” से की तो जोश से भरे ने भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से मेला परिसर को गूंजा दिया।
इसके बाद कलाकारों ने देशभक्ति गीतों से श्रोताओं में देश के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा कर दिया। इसके बाद गीतकार गणेश राव ने “धरती सुनहरी अंबर नीला…/ गायिका कृष्णा विजय ने ए मेरे वतन के लोगों…/ साबिर भाई ने जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया… गीत की प्रस्तुति दी।
इसके बाद सीएस वर्मा, राम गौतम, आकाश अब्बास, राजकुमार शर्मा ने तिरंगे लहराते हुए देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को राष्ट्रीय रंग में रंग दिया। उन्होंने “हे प्रीत जहां की रीत सदा…/ संदेशे आते हैं…/ होठों पर सच्चाई रहती है../ वतन पर जो फिदा होगा…/ मेरे देश प्रेमियों../ चना जोर गरम बाबू में लाया मजेदार.. जैसे जोशीले गीत सुनाकर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। संचालन नरेश कारा ने किया।
इस अवसर पर बसंत भरावा, श्याम भरावा, राजाराम जैन कर्मयोगी, लक्ष्मीनारायण गर्ग, राजीव माथुर, अनिल कुमार शर्मा, सुनीता भरावा, रूपाली भरावा, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी उपस्थित रहे। कर्मयोगी ने बताया कि 11 दिवसीय श्रावणी तीज मेले का समापन में आयोजित 6 अगस्त को शाम 7 बजे होगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

