एक छत के नीचे देश भर के विशिष्ट उत्पादों से सजा ‘नक्षत्र एग्जीबिशन’

0
16

कोटा। झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में शुक्रवार को नक्षत्र ग्रुप द्वारा आयोजित नक्षत्र एग्जीबिशन का भव्य शुभारंभ हुआ। माहेश्वरी समाज के राजेश बिड़ला ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

अध्यक्षता भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने की। आयोजन के पहले ही दिन एग्जीबिशन कोटा वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया, जहां सुबह से देर शाम तक हजारों परिवारों ने पहुंचकर खरीदारी का आनंद लिया।

नक्षत्र ग्रुप की सदस्य नीलम विजय ने बताया कि इस दो दिवसीय मेले का कोटा वासियों को पूरे वर्ष इंतजार रहता है। पहले ही दिन की जबरदस्त भीड़ ने महिला सशक्तिकरण, महिला उद्यमिता और समाज की एकजुटता को एक नया आयाम दिया।

इस एक्जीबिशन में देशभर से आई महिला उद्यमियों के 141 स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिनमें परिधान, ज्वैलरी, वेडिंग कलेक्शन, डेकोरेटिव आइटम्स, परफ्यूम, साबुन, हैंडमेड प्रोडक्ट्स, खाद्य पदार्थ, अचार-पापड़ आदि विशेष आकर्षण बने हुए हैं। आने वाले दीपावली और शादी सीजन को ध्यान में रखते हुए यहां का फैशन और वेडिंग कलेक्शन विशेष पसंद किया जा रहा है।

गार्गी चौहान व ऋचा विजय ने बताया कि भारतीय महिलाएं घरों में खाली बैठने के बजाय अपनी रचनात्मकता को उत्पादों में बदलती हैं। नक्षत्र का उद्देश्य इन्हीं महिलाओं को मंच प्रदान करना और उनके सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण को आगे बढ़ाना है।

स्मिता पाटनी व शिप्रा मित्तल ने बताया कि आयोजन में हर आयु वर्ग के लिए शॉपिंग, स्वादिष्ट व्यंजनों से भरा फूड कॉर्ट, लकी ड्रॉ, फोटो सेशन, किट्टी व ग्रुप कॉन्टेस्ट जैसे मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

कीर्ति खंडेलवाल व प्रीति जैन ने बताया कि प्रदर्शनी के प्रचार-प्रसार के लिए मुम्बई के कलाकारों ने सोशल मीडिया पर कैंपेन किया है। साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भाविका प्रीत रामानी द्वारा लाखों परिवारों को डिजिटल माध्यम से इस आयोजन से जोड़ा गया।

नक्षत्र ग्रुप की यह प्रदर्शनी पूरी तरह नि:शुल्क प्रवेश के साथ शहरवासियों को एक ही छत के नीचे खरीदारी, स्वाद और मनोरंजन का शानदार अनुभव दे रही है। इससे होने वाली आय से जरूरतमंदों की मदद व सामाजिक कार्य किए जाएंगे। जैसे गत वर्ष “सुकन्या समृद्धि योजना” के तहत गोद ली गई 31 कन्याओं के खाते में राशि जमा करवाई गई थी, उसी प्रकार इस बार भी सहयोग जारी रहेगा।