नई दिल्ली। Swami Chaitanyananda Saraswati: राजधानी दिल्ली के मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में चल रहे काले कारनामे की जैसे-जैसे परतें खुल रही हैं, वैसे-वैसे ही चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SRISIIM) का डायरेक्टर स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती छात्राओं को तरह-तरह के प्रलोभन देकर गंदे काम के लिए राजी करने की कोशिश करता था।
जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि SRISIIM की पीड़ित छात्राओं के मोबाइल से बाबा के अश्लील चैट्स भी मिले हैं। चैट्स में लिखा है- मेरे कमरे में आ जाओ, तुम्हें फॉरेन ट्रिप पर ले जाऊंगा, तुम्हें कोई खर्चा नहीं करना होगा। स्टूडेंट्स का आरोप है कि अगर कोई लड़की उसकी बात नहीं मानती थी तो वह उसे परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था। वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि स्टूडेंट्स के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है। छात्राओं ने शिकायत में बताया कि आरोपी के कहने पर तीन महिलाएं उनके मोबाइल से चैट जबरन डिलीट करवाती थीं। फिलहाल पुलिस डिलीटेड चैट को रिकवर करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने इन तीनों महिलाओं के बयान दर्ज कर लिए हैं और उनसे पूछताछ भी हुई है।
माथे पर चंदन से त्रिपुंड का लेप, गेरुआ कपड़े, सफेद चश्मा और रुद्राक्ष की माला भक्ति और साधना का मुखौटा ओढ़े बाबा को छात्राएं ‘स्वामी जी’ कहकर बुलाती थीं। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित स्टूडेंट्स ने पुलिस को बताया है कि वो EWS श्रेणी से आती हैं। ऐसे में उनके लिए इस तरह के उत्पीड़न का विरोध करना और भी मुश्किल था। चैतन्यानंद की पकड़ और संस्थान उसका प्रभाव इतना ज्यादा था कि पीड़ित छात्राएं काफी समय तक तो कुछ बोल ही नहीं पाई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी सालों से लगातार छेड़छाड़ और शेषण करता रहा।
पहले भी सामने आए छेड़छाड़ के मामले
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब केस दर्ज हुआ, तब चैतन्यानंद लंदन में था। भारत में इसकी आखिरी लोकेशन आगरा में मिली थी। इसके बाद से वह गायब हो गया। सूत्रों के अनुसार, चैतन्यानंद के खिलाफ छेड़छाड़ व धोखाधड़ी के पहले भी मामले दर्ज हैं। दूसरी तरफ, संस्थान की ओर से जारी बयान में कहा कि चैतन्यानंद अनुचित गतिविधियों में लिप्त है और उससे संस्थान का कोई संबंध नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

