एक्सप्रेस वे के नीचे अंडरपास की खुदाई होते देख भड़के ऊर्जा मंत्री

0
70

कोटा/ सिमलिया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के नीचे कराड़िया भांडाहेडा रोड पर अंडरपास की खुदाई किए जाने पर भड़क गए। मंत्री नागर रविवार को सिमलिया क्षेत्र के दौरे के दौरान यहां से गुजर रहे थे।

अंडर पास की खुदाई होते देख मंत्री नागर ने काफिले को रुकवा लिया। उल्लेखनीय है कि अंडर पास से बड़े वाहनों को निकालने के लिए रोड खोदकर गहरा किया जा रहा है। ऐसे में, मंत्री नागर ने अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई।

मंत्री नागर ने कहा कि पूर्व में बार-बार अवगत कराने के बावजूद अंडरपास की ऊंचाई कम रखी गई और ड्रेनेज सिस्टम भी नहीं रखा गया। अब गलत डिजाइन के कारण ठेकेदार को सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए अंडरपास को खोदकर ऊंचाई बढ़ा रहे हैं। यहां खुदाई होने से पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कैथून से चारचोमा और भांडाहेड़ा होते हुए अडूसा तक सड़क के लिए 85 करोड रुपए की स्वीकृति हुई है। अंडरपास की ऊंचाई कम होने से इसका पूरा लाभ किसानों और आमजन को नहीं मिल पाएगा।

उन्होंने कहा कि गलत डिजाइन का खामियाजा किसानों को भुगतना होगा। किसानों के हार्वेस्टर इस अंडरपास से नहीं निकल पाएंगे। जबकि खुदाई से अंडरपास में पानी भरने की समस्या होगी। ठेकेदार के द्वारा ड्रेन बनाने की बात कही, लेकिन मंत्री नागर ने स्पष्ट कहा कि ड्रेन कहीं पर भी सक्सेज नहीं है।

ऊर्जा मंत्री नागर पूर्व में भी प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट निदेशक समेत विभिन्न अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा चुके थे। आज अंडरपास के नीचे खुदाई देखकर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई है।