बाढ़ प्रभावित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश
कोटा/ कनवास। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शुक्रवार को कनवास क्षैत्र में बाढ़ प्रभावित गावों का दौरा किया। उन्होंने साथ में मौजूद अधिकारियों को तुरंत राहत दिए जाने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने कनवास कस्बे में जलभराव वाले स्थानों का दौरा किया।
मुख्य बाजार, पंचायत भवन के सामने, इंदिरा कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर जल भराव की स्थिति को देखा। वहीं कोलाना, कोलानी, गुंजारा, मोरू खुर्द समेत अन्य गांव में भी गए। जहां पर खेतों में भरे हुए पानी, उखड़ी हुई सड़कों और टूटे हुए घरों की स्थिति का जायजा लिया।
मंत्री श्री नागर ने जिला कलेक्टर से बात कर क्षेत्र में हुए नुकसान का तुरंत सर्वे कराकर उचित मुआवजा और सहायता राशि देने के निर्देश दिए। वहीं एसडीएम और तहसीलदार को फसल खराबे की गिरदावरी रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवार को उचित और समय पर सहायता उपलब्ध हो। जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित कर भविष्य में बाढ़ के हालात न बने, यह सुनिश्चित किया जाए। ऊर्जा मंत्री श्रीनागर के निर्देश पर कोलाना की क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक कर दिया गया है। जिसे मंत्री श्री नागर ने जाकर देखा। वहां गिट्टी डालकर सड़क पर सुचारू आवागमन शुरू कर दिया गया है।
इस दौरान प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर, पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी, गिरिराज मेरोठा, हरिमोहन शर्मा, दुर्गाशंकर सुमन, त्रिलोक एडवोकेट, धनराज योगी, लोकेश सोनी, पवन जैन समेत कईं लोग मौजूद रहे।

