ऊर्जा मंत्री ने सांगोद में की जनसुनवाई, मौके पर ही किया परिवादों का निस्तारण

0
18

कोटा/ सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शनिवार को सांगोद क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने नगर पालिका सांगोद में जनसुनवाई की। इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम नागर अडूसा समेत क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जनसुनवाई में 203 लोगों ने पंजीयन कराया।

ऊर्जा मंत्री ने जन समस्याओं को लेकर अधिकारियों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। वहीं काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए लताड़ भी लगाई। ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी।

इस दौरान आंगनबाड़ी में पोषाहार की केवाईसी और ओटीपी को लेकर आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराने पर मंत्री श्री नागर ने निदेशक ओपी बुनकर से बात की। उन्होंने समस्या के निस्तारण की बात कही। मंत्री नागर ने आंगन बाड़ियों को सरकारी स्कूल में ही संचालित करने के भी निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता के साथ सदव्यवहार करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्या लेकर के अधिकारियों और कर्मचारियों के पास आते हैं तो उनके साथ में बुरा बर्ताव किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मंत्री नागर ने ग्रामीणों से बुरा व्यवहार करने और काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान पानी, बिजली, सड़क, नाला, स्कूल, मकान का पट्टा समेत विभिन्न समस्याएं आईं।

जनसुनवाई में एसडीएम सपना कुमारी, तहसीलदार रवि शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जगदीश शर्मा, चंद्र प्रकाश सोनी, कृष्ण मुरारी मेहता, बुद्धि प्रकाश राठौर, दिलीप गर्ग, कृष्ण कुमार गर्ग, महेंद्र प्रजापति, जितेंद्र प्रदीप सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता गौतम, समाजसेवी अनिल मंगल, विकास नंदवाना, कृपाल सिंह समेत जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।