ऊर्जा मंत्री ने श्रीनाथपुरम स्टेडियम पर कचरे के ढेर देख केडीए अफसरों को फटकारा

0
16

कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बुधवार को श्रीनाथपुरम स्टेडियम का निरीक्षण किया। जहां कचरे के ढेर देखकर नाराज हो गए। स्टेडियम के आसपास रखे डस्टबिन टूटे हुए थे, शौचालय बंद पड़े थे। ऐसे में मंत्री नागर ने केडीए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और समुचित सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए।

दरअसल ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर गुरुवार को श्रीनाथपुरम स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे थे। जहां पर खिलाड़ियों तथा मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले आमजन ने उन्हें विभिन्न शिकायतें की। जिसके बाद मंत्री नागर ने स्टेडियम को घूमकर देखा। उल्लेखनीय है कि कोटा प्रवास के दौरान मंत्री नागर प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं।

मंत्री नागर ने केडीए सचिव और एक्सईएन से फोन पर नाराजगी जताई और कड़े निर्देश दिए। मंत्री नागर ने कहा कि ठेकेदार ने चार की जगह केवल दो गार्ड लगाए हुए हैं, स्टेडियम में आवारा जानवर घुस जाते हैं। कई महीनों से निर्माण कार्य चल रहा है। जहां निर्माण कार्य बंद हो गए, वहां के शौचालय भी शुरू नहीं हो पाए हैं। जिससे महिला खिलाडियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य पूरा हो गया, किंतु टूटी चौखट को नहीं बदला गया। बाद में चौखट के लिए अलग से स्वीकृति जारी करनी पड़ेगी।

एक कर्मचारी के भरोसे पूरे स्टेडियम की सफाई व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान मंत्री नागर ने पाया कि जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। केवल एक कर्मचारी के भरोसे पूरे स्टेडियम की सफाई व्यवस्था रखी हुई है। कचरे को समय पर नहीं उठाया जाता है। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। केडीए के अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करने के लिए कहा।