सांगोद नगर के विभिन्न इलाकों में जाकर देखी स्वच्छता की स्थिति, दिए निर्देश
कोटा/ सांगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शुक्रवार को सांगोद क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बोरीना कलां और अमृतकुआं में सेवा पखवाड़े के तहत् आयोजित किए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविरों का अवलोकन किया। वहीं सुबह सांगोद नगर में स्वच्छता पखवाड़े के तहत् स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। निजी आवास पर जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याएं जानीं।
सांगोद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सांगोद नगर पालिका में आयोजित किए जा रहे शहरी सेवा शिविर का भी अवलोकन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 29 गाड़ियां लुहारों को पीएम आवास के पट्टे सौंपे। वही ढाई लाख रुपए की राशि की किश्त भी प्रदान की।
ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जन-जन की वर्षों से चल रही समस्याओं को समझते हुए सेवा शिविरों का आयोजन किया है। जहां लोगों को उचित समाधान त्वरित गति से मिल रहा है। लाभार्थी अपने छोटे-छोटे कामों को करा पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के माध्यम से गाड़ियां लुहारों समेत हर व्यक्ति अपने सपनों का घर बनाने में सक्षम हो रहा है। गाड़ियां लोहार कई वर्षों तक निरंतर घुमंतू रहकर जीवन गुजार रहे थे। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गाड़ियां लोहार को पीएम आवास के पट्टे देकर उनके जीवन में स्थायित्व लाने का प्रयास किया है।
शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, कैंसर और सिकल सेल स्क्रीनिंग, बच्चों का टीकाकरण, टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्क्रीनिंग व पोषण किट वितरण और पीएमजेवाई कार्ड जारी करने के कार्य किए गए।
कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट वितरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा एनएफएसए अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण, नए पात्र परिवारों की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी के कार्य किए गए।
शिविरों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री घुमंतु आवास योजना, छात्रावास रखरखाव और यूडीआईडी कार्ड जारी करने, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मातृत्व पोषण योजना के कार्य किए गए। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जनहानि, पशु हानि और मकान क्षति संबंधी आवेदन प्राप्त कर स्वीकृतियां जारी की गईं।

