ऊर्जा मंत्री ने पकड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल

0
37

कॉलेज भवन के कॉलम में भरी जा रही थी क्रेशर डस्ट, मंत्री नागर ने जताई नाराजगी

कोटा/ कनवास। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को कनवास में निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां कॉलम में क्रेशर डस्ट भरी जा रही थी। वहीं बनास सैंड भी बिना छाने ही प्रयोग में ली जा रही थी। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। मंत्री नागर कनवास क्षेत्र के दौरे पर हैं। जहां वे विकास रथ यात्रा के साथ ही विभिन्न शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे थे।

मंत्री नागर ने मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन रामप्रसाद जाटव को फोन कर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि संपूर्ण निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी और यदि कार्य की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई तो पूरा निर्माण तुड़वा दिया जाएगा। मंत्री नागर ने कहा कि निर्माण कार्य में जॉन 2 की सेंड का प्रयोग करना चाहिए था। उन्होंने क्यूब भर कर टेस्ट करने के निर्देश दिए।

मंत्री नागर ने कहा कि इतना बड़ा स्ट्रक्चर बन रहा है। आरसीसी का कार्य करते समय जेईएन को उपस्थित रहना चाहिए। जबकि निर्माण स्थल पर ऑटो मिक्सचर प्लांट लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे सीमेंट और रेट लाकर बताओ कौन सा प्रयोग में ले रहे हो। मंत्री नागर ने ड्राइंग की डिजाइन मंगा कर देखी और उसे निर्माण सामग्री से मिलान किया। वहीं सरिये का वजन और मोटाई मापने के भी निर्देश दिए।

मंत्री नागर ने एक्सईएन से कहा कि निर्माण स्थल पर लैबोरेट्री इंस्टॉल होनी चाहिए। जहां पर निर्माण सामग्री के टेस्टिंग हो सके। इससे पहले उन्होंने सुपरवाइजर को बुलाकर निर्माण कार्य की जानकारी ली। संतुष्ट नहीं होने पर एक्सईएन को फोन लगाया। मंत्री नागर ने कहा कि बच्चों की भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

9 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा कॉलेज
उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अनुशंसा पर बजट घोषणा वर्ष 2025- 26 के अंतर्गत कनवास में घोषित पॉलिटेक्निक कॉलेज के नवीन भवन का निर्माण दूधियाखेड़ी माताजी मंदिर के पास किया जा रहा है। इसके लिए निदेशक तकनीकी शिक्षा की ओर से 9 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी। कॉलेज का निर्माण राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड द्वारा कराया जा रहा है। इस कॉलेज से कनवास के अलावा देवली, सांगोद और बपावर तक के बच्चें लाभान्वित हो सकेंगे।