ऊर्जा मंत्री नागर पीएम मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

0
19

कोटा/कनवास/बपावर। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बुधवार से दो दिवसीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

ऊर्जा मंत्री नगर प्रातः 9 बजे मेडिकल कॉलेज कोटा में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचेंगे। इसके बाद 9:30 बजे राधिका रिसोर्ट थेकड़ा पर नमो स्वास्थ्य जांच एवं सुपोषित मां अभियान के अंतर्गत सुपोषण किट वितरण शिविर में सम्मिलित होंगे। वे जीएमए प्लाजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में भी सम्मिलित होंगे।

इसके बाद ऊर्जा मंत्री श्री नागर 11 बजे से भांडाहेड़ा, चौमा मालियान, बालूखेड़ा, मामोर, कमोलर, खड़िया स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण करेंगे।