कनवास, दीगोद और सिमलिया भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ किया संवाद
कोटा/ कनवास/ सिमलिया/ दीगोद। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को झालावाड़ रोड स्थित होटल में कनवास, दीगोद और सिमलिया भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। इस दौरान मंत्री श्री नागर ने कार्यकर्ताओं से सरकार के कामकाज, अधिकारियों के रवैए और विकास कार्यों के बारे में फीडबैक लिया। वहीं स्वदेशी अपनाने का संकल्प कराया।
बैठक में जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, उपप्रधान ओम नागर अडूसा, मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर, उछमा मीणा, इन्द्र बंटी खंडेलवाल मौजूद रहे।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की भावना के अनुरूप हम सभी को स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए। स्वदेशी की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। हमें संकल्प करना चाहिए कि दीपावली पर खरीददारी लोकल मार्केट से ही करेंगे। सस्ते के चक्कर में भारत के उत्पादों की उपेक्षा नहीं करेंगे। ऑनलाइन के चक्कर में हमारे पड़ौस के व्यापारी की दिवाली खराब न हो जाए, यह भी ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ग्रामीण और शहरी सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें सक्रिय होकर इन्हें जनसेवा का माध्यम बनाया जा सकता है। स्वच्छता अभियान के तहत केवल फोटो ना खिंचाकर इसे धरातल पर उतारना होगा।

