कोटा/ दीगोद। सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर सांगोद विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास रथ यात्रा शुक्रवार को दीगोद भाजपा मंडल क्षेत्र में पहुंची। यात्रा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और राज्सभा सांसद नारायण पंचारिया मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्री नागर ने विभिन्न स्थानों पर 11.62 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इस दौरान विकास रथ यात्रा मारवाड़ा चौकी से प्रारंभ होकर भीमपुरा, मूंडला, पारलिया, नयागांव अहिरान, मंडावरी, कोटसुआ, बालापुरा, चंद्रावला, निमोदा, छिपडदा, हरिपुरा, कचोलिया, कंवरपुरा, डूंगरज्या, फतेहपुर, सोली, दीगोद, देवपुरा होते हुए मंडोला में संपन्न हुई।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि विकास की धारा गांव में पहुंच रही है। इसके लिए राजस्थान सरकार ने पंचायत का दायरा छोटा कर दिया है। जिससे ग्रामीणों की पंचायत मुख्यालय पर पहुंच आसान हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पहली बार 2 साल में ही 73% घोषणाएं पूरी हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि में अतिरिक्त राशि जोड़कर ₹9000 मिल रही है। कांग्रेस ने 5 साल में खाद्य सुरक्षा के पात्रों को वंचित रखा। भाजपा सरकार ने खाद्य सुरक्षा पोर्टल को खोलकर 70 लाख नए परिवारों को जोड़ा है। इनको आयुष्मान भारत योजना में चिकित्सा सुविधा का लाभ भी मिल रहा है।
मंत्री नागर ने कहा कि हर खेत को पानी, हर घर को नल से जल और खेत के रास्तों का सुदृढ़ीकरण हमारे प्राथमिक प्राथमिकताओं में है। इन तीनों ही प्रमुख कार्यों के लिए आधारशिला रखी जा चुकी है। राज्यसभा सांसद नारायण पंचायत यानी कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के विकास की नींव रख दी है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, पूर्व शहर जिला अध्यक्ष हेमंत विजय, महामंत्री ललित शर्मा, गिरीश शर्मा, नरेंद्र मोहन गौतम, मण्डल अध्यक्ष इंद्र कुमार खंडेलवाल, मनीष शर्मा, मण्डल प्रतिनिधि गिरीश शर्मा, मोनू सनाढ्य, डॉ. एलएन शर्मा, जगदीश मेघवाल, भीमराज मीणा, कमल गोचर, सरोज यादव, विशाल गोचर, नंदलाल मीणा, युधिष्ठिर खटाणा, उमाशंकर, सुनील, जगमोहन, नारायण नागर समेत कईं लोग उपास्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री नगर में मूंडला से नयागांव रोड पुलिया के निर्माण कार्य और नयागांव से मंडावरी के मध्य पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। वहीं 1.20 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित ग्राम पारलिया से मारवाड़ चौकी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
उन्होंने कोटसुआं में पुलिया से गांव तक सड़क के नवीनीकरण का लोकार्पण किया और उदयपुरिया तक ग्रेवल सड़क के कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा ग्राम चंद्रावल में निर्मित 81 लाख रुपए की लागत से समलेश्वर महादेव मंदिर के पास एनिकट के निर्माण कार्य कर लोकार्पण किया। साथ ही, 3.65 करोड़ रुपए से अधिक की राशि से प्रस्तावित एनिकट की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया गया।
मंत्री नागर ने 99 लख रुपए से अधिक से ग्राम शोली में प्रस्तवित नलकूप, उच्च जलाशयों, पाइपलाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं स्टेट हाईवे 70 से कासमपुरा तक 70 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित सड़क के नवीनीकरण का शिलान्यास किया।
उन्होंने दीगोद में स्टेट हाईवे 70 से छोटी नहर के सहारे सरदारों की टपरी तक 74 लाख रुपए की लागत से करए जाने वाले डामरीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा 60 लाख रुपए की लागत से कराए गए कनवास आवां देवली रेलगांव दीगोद निमोसे छिपाड़दा पुलिया के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

