ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से चौमा मालियान में बनेगा प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय

0
32

कोटा/ सिमलिया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रयासों से सांगोद विधानसभा क्षेत्र के चौमा मालियान में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय की सौगात मिली है। यहां पशु चिकित्सा उप केंद्र को क्रमोन्नत करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है।

ऊर्जा मंत्री के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बजट घोषणा की क्रियान्विति के तहत चौमा मालियान के पशु चिकित्सा उप केंद्र को क्रमोन्नत कर प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय बनाया जाएगा। इसके लिए 37.20 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो गई है।

चिकित्सालय संचालन के लिए एक पशु चिकित्सा अधिकारी तथा पशुधन परिचर एवं पशु परिचर के नवीन पद भी स्वीकृत किए गए हैं। यहां पहले से ही एक-एक पशुधन परिचर एवं पशु परिचर के पद स्वीकृत हैं। इसके अलावा चिकित्सालय में चिकित्सा उपकरण, फर्नीचर तथा अन्य संसाधन खरीद के लिए भी सहमति मिल गई है।