सुभाषनगर में नया 132/33 केवी सब स्टेशन बनाने के लिए 33 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर नए कोटा को 132 केवी जीएसएस की सौगात मिली है। नए कोटा क्षेत्र में लोड बढ़ने पर बिजली की ट्रिपिंग की समस्या के चलते विधायक संदीप शर्मा नए जीएसएस की स्वीकृति के लिए प्रयासरत थे।
उनके आग्रह पर ऊर्जा मंत्री ने सर्वे के आदेश दिए थे। जिसके बाद सुभाषनगर में नया 132/33 केवी सब स्टेशन बनाने के लिए 33 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि नए कोटा क्षैत्र में भीषण गर्मी और विवाह आदि के कारण से लोड बढ़ जाता था। विद्युत लाइन की कम क्षमता इस बढ़े हुए लोड को सहन नहीं कर पा रही थी। ऐसे में क्षैत्र वासियों को अघोषित विद्युत कटौती का सामना करना पड़ रहा था। इससे निजात दिलाने के लिए ऊर्जा मंत्री से आग्रह किया था।
इसके बाद 33 करोड़ की लागत से सुभाष नगर कोटा में 132/33 केवी जीएसएस की घोषणा हुई है l जिसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। नए प्रस्तावित सुभाष नगर जीएसएस से केईडीएल द्वारा 50 मेगावाट के लोड की शिफ्टिंग होगी। जिससे आरकेपुरम, आरआईएमडीसी, मुकुंदरा विहार, कर्णेश्वर एवं नए कोटा के अन्य क्षेत्रों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
इसके बनने से महावीर नगर जीएसएस व इंडस्ट्रियल एरिया जीएसएस को भी लोड से राहत मिलेगी l इस जीएसएस के वोल्टेज को मेंटेन करने के लिए केपेसेटर बैंक बनेगा। सकतपुरा और रानपुर से लाइन शिफ्टिंग होगी। जीएसएस का निर्माण दिसंबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

