कोटा/ सांगोद/ दीगोद। 10 crores approved for roads: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अनुशंसा पर सांगोद विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न 11 सड़कों के लिए 10 करोड रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। ऊर्जा मंत्री के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के तहत नॉन पैचेबल और मिसिंग लिंक सड़कों के लिए सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद उनके कार्यादेश जारी होंगे।
जानकारी के अनुसार सांगोद क्षेत्र की मेलखेड़ी से लालाहेड़ा, संपर्क सड़क उरना, उरना से खोद्याखेड़ी, गलाना से थूमडा, संपर्क सड़क कनवास से जगदीशपुरा, स्टेट हाईवे 51 से दोराणी, संपर्क सड़क थीमली, दरा कनवास धुलेट रोड से किशोर सागर तथा कनवास बाईपास से सिमलिया सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा। वहीं सुल्तानपुर क्षेत्र में स्टेट हाईवे 70 से कासमपुरा और भांडाहेड़ा से कांचन बावड़ी तक सड़क का निर्माण होगा।

