नई दिल्ली। चालू सप्ताह के दौरान चना की कीमतों में तेजी-मंदी का मिला-जुला रुख देखने को मिला। बाजार सूत्रों के अनुसार, लिवाली और बिकवाली दोनों ही सीमित दायरे में बनी रहीं, जिससे भावों में स्थिरता नहीं रही। कम भावों पर बिकवालों की रुचि घट गई, जबकि ऊंचे भावों पर लिवालों का समर्थन कमजोर रहा।
इसी कारण चना बाजार में कीमतें कभी ऊपर तो कभी नीचे होती रहीं। दाल मिलर्स की लिवाली सिमित बनी रहने से दिल्ली चना की कीमतों में इस साप्ताह 25/50 रुपए प्रति क्विंटल की घट बढ़ देखी गयी और इस घट बढ़ के साथ भाव सप्ताहंत में मध्य प्रदेश लाइन 5825/5850 रुपए व राजस्थान लाइन 5925/5950 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
मांग सुस्त पड़ने से आयातित चना की कीमतों में इस साप्ताह 25/50 रुपए प्रति क्विटल की घट बढ़ देखी गयी। और इस घट बढ़ के साथ भाव मुंबई तंज़ानिया 5525 रुपए नवाशेवा ऑस्ट्रेलिया 5750 रुपए व मुंद्रा 5650 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
लिवाली व बिकवाली सुस्त बनी रहने से इस साप्ताह राजस्थान चना की कीमतों में इस साप्ताह 25/50 रुपए प्रति क्विटल तेजी मंदी दर्ज की गयी और इस तेजी मंदी के साथ भाव सप्ताहांत में जोधपुर 4900/5400 रुपए जयपुर 5950 रुपए बीकानेर 5400/5500 रुपए किशनगढ़ 5200/5400 रुपए व कोटा 4800/5300 रुपए प्रति क्विटल पर स्थिर रह गयी।
उत्पादक मंडियों में आवक सिमित बनी रहने व बिकवाली कमजोर पड़ने से चालू साप्ताह के दौरान महाराष्ट्र चना की कीमतों में 50/100 रुपए प्रति क्विटल की सुधार देखी गयी और इस सुधार के साथ भाव सप्ताहांत में सोलापुर 5800/6100 रुपए लातूर 5600/5750 रुपए अकोला 5950 रुपए नागपुर 6000 रुपए व अहमदनगर 5900/6100 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
लिवाली सुस्त पड़ने से इस साप्ताह मध्य प्रदेश चना की कीमतों में 50 रुपए प्रति क्विटल का नरमी दर्ज की गयी और इस नरमी के साथ भाव सप्ताहांत में अशोकनगर 5200/5700 रुपए गंजबासोदा 5300/5500 रुपए सागर 5300/5550 रुपए कटनी 5750/5800 रुपए व इंदौर 5750/5900 रुपए प्रति क्विटल रह गयी।
मांग सुस्त बनी रहने से कानपुर चना की कीमतों में इस साप्ताह 50 रुपए प्रति क्विटल की घट बढ़ देखी गयी और इस घट बढ़ के साथ भाव सप्ताहंत 58505900 रुपए प्रति क्विटल रह गयी। इसी प्रकार रायपुर चना की कीमतों इस साप्ताह 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी मंदी के साथ 5750/5950 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रह गए।
चना दाल: ग्राहकी सुस्त बनी रहने से चालू साप्ताह के दौरान चना दाल की कीमतों में 50/100 रुपए क्विटल की गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में दिल्ली 6775/7125 रुपए भाटापरा 7150 रुपए कटनी 7200 रुपए, गुलबर्गा 7000/7200 रुपए जलगांव 7000/7550 रुपए इंदौर 7000 रुपए जयपुर 6850 रुपए व कानपुर 6750/6850 रुपए प्रति क्विटल रह गयी।

