कोटा। अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उपचुनाव के लिए भाजपा ने मोरपाल सुमन को प्रत्याशी बनाया है। मोरपाल सुमन वर्तमान में बारां पंचायत समिति के प्रधान हैं। उनकी छवि लो प्रोफाइल नेता के रूप में जानी जाती है। इसके अलावा मोरपाल जातिगत समीकरण में भी फिट बैठते हैं। भाजपा में लंबे मंथन के बाद सभी ने एकजुट होकर मोरपाल सुमन का टिकट फाइनल कर दिया।
हाड़ौती पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गढ़ माना जाता है और यहीं पर विधानसभा का उपचुनाव होना है। सामने ये भी आया है कि पार्टी ने नाम घोषित करने से पहले राजे से भी बातचीत की थी। इसके बाद मोरपाल सुमन का नाम फाइनल हुआ है।
मोरपाल सुमन वसुंधरा राजे के नजदीकी भी माने जाते हैं। इनके अलावा पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी के टिकट को लेकर भी संशय बना हुआ था। वहीं, समीकरणों को देखते हुए सैनी समाज से उम्मीदवार देना जरूरी हो गया था। इसके लिए भाजपा ने पूरा फीडबैक लिया। इसके बाद मोरपाल सुमन के नाम पर मुहर लगी है।
त्रिकोणीय रहेगा मुकाबला
अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर प्रमोद जैन भैया को टिकट दिया है। वहीं, नरेश मीणा भी निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर चुके हैं। ऐसे में अब भाजपा ने भी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव काफी रोचक होने वाला है। जानकारों की मानें तो यह त्रिकोणीय मुकाबला किसी भी पक्ष में हो सकता है। संभावना यह भी है कि निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा इस त्रिकोणीय मुकाबले में अपना अहम किरदार निभा रहे हैं।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

