जयपुर। उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत 30 अप्रेल को कोटा संभाग का दौरा कर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगी। रावत ने बताया कि प्रदेश के सभी संभागों का दौरा कर विभागीय कार्यों की समीक्षा कर सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। इससे पहले रावत जयपुर,अजमेर और जोधपुर संभागों में अधिकारियों के साथ बैठक कर चुकी हैं।
उद्योग मंत्री ने बताया कि आगामी दिनों में बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर संभागों का भी दौरा कर विभागीय कार्यों को गति देने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्रदेश के उपखंड स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की मंशा है ताकि उद्योगों के विकास के लिए बेहतर माहौल विकसित किया जा सके।
रावत ने बताया कि राज्य सरकार देवस्थान के अधीन आने वाले मंदिरों के पुनरोद्धार के लिए भी संकल्पित है। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग द्वारा 100 मरम्मत योग्य मंदिरों का चयन कर उनकी आभा लौटाने का प्रयास करेगा। बैठक में विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य भी उपस्थित रहेंगे।

