उदयपुर से भी अधिक सुंदर है कोटा, यहां पर्यटन की विपुल संभावनाएं: आईजी गोयल

0
35

999 पर्यावरण विकास समिति का एमबीएस अस्पताल में सघन वृक्षारोपण अभियान

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर शहर को हरियाली युक्त अतिक्रमण मुक्त एवं स्वच्छता प्रदान करने की दिशा में चलाई जा रही मुहिम के तहत पुराने कोटा शहर के 16 व्यापारिक संगठन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को नयापुरा स्थित महाराव भीमसिंह चिकित्सालय परिसर में संघन वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया गया।

999 पर्यावरण विकास समिति के मुख्य सलाहकार पुलिस उप अधीक्षक राजेश टेलर, अतिरिक्त पुलिस उप अधीक्षक तरुणकांत सोमानी, अध्यक्ष सुनील भाटिया एवं सचिव सुनील खरबंदा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक राजेंद्र गोयल थे। समारोह की अध्यक्षता शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि कोटा मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर संगीता सक्सेना, नगर निगम कोटा दक्षिण आयुक्त अशोक त्यागी, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, महाराव भीमसिंह अस्पताल के प्रभारी डॉ. धनराज मीणा थे।

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने पूरे अस्पताल परिसर में पेड लगाए पुलिस महानिरीक्षक राजेंद्र गोयल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरी काफी समय से उदयपुर में पोस्टिंग थी और उदयपुर देश की प्रमुख वेडिंग एवं पर्यटन नगरी के रूप विख्यात है। लेकिन पिछले दिनों कोटा आने के बाद एवं भ्रमण करने एवं अवलोकन करने के बाद मैंने पाया कि कोटा भी बहुत ही सुंदर हरियाली युक्त शहर है।

इसे निश्चित ही प्रमुख पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित किया जा सकता है । यहां पर सभी तरह के पर्यटन स्थलों की भरमार है। जिस तरह से यहां कोटा व्यापार महासंघ, नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं क्षेत्र के व्यापार संघो के संयुक्त तत्वाधान में यह अभियान चलाया जा रहा है, निश्चित ही यह शहर और अधिक सुंदर हरियाली युक्त एवं व्यवस्थित होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन यातायात को सुगम बनाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।

शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं कोटा व्यापार महासंघ की पहल से शहर को अतिक्रमण मुक्त एवं सुंदर बनाने के लिए जो मुहिम चलाई जा रही है यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है। जिस तरह से कोटा व्यापार महासंघ द्वारा शहर मे 5 जोन चलाया जाएगा। पुलिस प्रशासन उसमें अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगा। हम शहर के कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध हैं।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा को पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। पिछले वर्ष हाड़ौती में 45 लाख पर्यटकों ने भ्रमण किया था। पर्यटकों को बढ़ाने के लिए महासंघ तेजी से कार्य होगा।

निरंतर कई तरह के आयोजन पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं। आने वाले समय में कोटा में होने वाले सांस्कृतिक आयोजन अनंत चतुर्थी उत्सव, दशहरा मेला एवं कोटा महोत्सव के बाद कोटा में राष्ट्रीय स्तर का कोटा ट्रैवल मार्ट का आयोजन जो दिसंबर या जनवरी माह में होने जा रहा है जिसकी भी तैयारियां जोर-जोर से चल रही है।

इससे पूर्व कोटा को स्वच्छता प्रदान करने एवं कोटा को हरियाली युक्त अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा हैं। साथ ही कोटा को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए हमारे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा और पूर्ण सहयोग के साथ-साथ राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी का भी कोटा को पर्यटन नगरी बनाने में भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने 999 पर्यावरण समिति द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि कोटा व्यापार महासंघ भी शहर में 9999 पेड़ लगाने की दिशा में कार्य कर रहा है

जैन व माहेश्वरी ने बताया कि कोटा शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं अतिक्रमण मुक्त हरियाली युक्त बनाने के लिए महासंघ शहर को 5 जोन बनाकर उस क्षेत्र के व्यापार संगठनों के साथ बैठक करके उसे क्षेत्र की सभी मूलभूत सुविधाएं अतिक्रमण, हरियाली एवं स्वच्छता के लिए कार्य करेंगे। और जिस भी जोन द्वारा इस दिशा में बेहतरीन कार्य किया जाएगा उसे जोन को कोटा व्यापार महासंघ द्वारा किसी बड़े समारोह में सम्मानित किया जाएगा

कोटा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता सक्सेना एवं महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के प्रभारी डॉक्टर धर्मराज मीणा ने कहा की पुलिस उपाधीक्षक राजेश टेलर, तरुणकांत सोमानी एवं 999 पर्यावरण विकास समिति के अध्यक्ष संदीप भाटिया, सचिव सुनील खरबंदा सहित पूरी टीम द्वारा वृक्षारोपण के लिए अस्पताल परिसर को चुना।

उन्होंने कोटा मेडिकल कॉलेज में भी वृक्षारोपण अभियान चलाने के बारे में कहा। इस अवसर पर नगर निगम कोटा दक्षिण के आयुक्त अशोक त्यागी ने कहा कि जहां-जहां भी वृक्षारोपण अभियान चलाए जाएंगे, नगर निगम द्वारा उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा और जितने भी पेड़ चाहिए निगम उन्हें उपलब्ध कराएगा ।

इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक राजेश टेलर एवं तरुण सोमानी 999 पर्यावरण समिति के अध्यक्ष संदीप भाटिया सचिव सुनील खरबंदा सहित टीम के सभी सदस्य आनन्द राठी, रूपनारायण श्रृंगी, दिनेश शर्मा, युसुफ सेठी, राजू साल्वी, निसार भाई, सोनू आर्य, पंकज, दीपक, सेन हीरानन्द रमेश सोनी, इमरान अली, राजकुमार पेशवानी, नेमीचन्द जैन ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ द्वारा जो कोटा शहर को 5 जोन बनाकर अभियान चलाने की घोषणा का सभी ने स्वागत किया और कहा कि 999 पर्यावरण समिति जहां भी इस तरह का आयोजन होगा उसमें अपना पूर्ण सहयोग करेगी।